दिल्ली में चुनावों से ठीक पहले मची राजनीतिक हलचल, 5 बार के MLA ने कांग्रेस छोड़ थामा AAP का दामन

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इसी कड़ी में ठीक चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सीलमपुर सीट से कांग्रेस के 5 बार के विधायक रहे मतीन अहमद ने पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया. सीलमपुर इलाके में मतीन अहमद को काफी लोकप्रिय माना जाता है. यहाँ से उन्होंने साल 1993 से 2013 तक लगातार चुनाव जीता है.

यह भी पढ़े -  CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक हुआ एक्टिव

AAP Aam Aadmi Party

सीलमपुर में अबकी बार कड़ा मुकाबला

साल 2015 और 2020 के चुनावों में यहाँ से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. अबकी बार होने वाले चुनाव में कड़े मुकाबले को देखते हुए आम आदमी पार्टी की तरफ से यह बड़ा कदम माना जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि मतीन फैमिली के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से कई मुस्लिम नेता नाराज हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइंस जारी

बेटा और बहू भी हो चुकें है ‘AAP’ में शामिल

साल 2004 में हारून यूसुफ के कार्यकाल के खत्म होने के बाद मतीन अहमद को दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था, उसके बाद साल 2009 में भी उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई. कांग्रेस की सरकार में रहते हुए उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी गई थी. बताते चलें कि उनसे पहले उनके बेटे चौधरी जुबैर और बहू शगुफ्ता चौधरी 29 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit