हरियाणा में शादी और जायदाद का लालच देकर कराया धर्म परिवर्तन, देवी-देवताओं के बारे में कहीं ये बड़ी बातें

नूंह । हरियाणा के नूंह जिले में रुपयों का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. इस मामले में रोजका मेव थाने में चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

SADHI

मनोज उर्फ अनस निवासी बारोटा जिला नूंह ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि अप्रैल 2020 में अबु बकर निवासी सलंबा, मौलाना दिलशाद निवासी तावडू, मौलाना मुबान व मास्टर सोहराब निवासी खरकड़ी ने कुछ साथियों के साथ लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया. 

आरोप है कि दिलशाद ने कागजात तैयार कर रुपये देकर उन्हें धर्म बदलने के लिए आमंत्रित किया. आरोपियों ने उनसे कहा कि मूर्ति पूजा में कोई दम नहीं है. देवी-देवताओं के बारे में भी अपमानजनक शब्द कहे. इसके अलावा उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने पर रुपये और जमीन जायदाद और शादी कराने का भी लालच दिया गया.

उनका धर्म परिवर्तन कराकर आरोपियों ने उनसे मेवात के गांवों से पैसे और अनाज सामान आदि की उगाही कराई. उगाही के बदले मिली रकम को भी आरोपी धर्म परिवर्तन के लिए प्रयोग करते हैं. पीड़ित को जबरन गोमांस खिलाने के लिए आरोपी अबु बकर ने धमकाया. जब उनके पिताजी उनसे मिलने गांव सलंबा गए तो आरोपी ने उन पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. मनोज ने बताया कि अप्रैल 2021 में वह आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने गांव आ गया. इसके बाद भी आरोपी उनके गांव में पहुंचकर उन्हें धमकी दे रहे हैं, जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा है. उन्होंने बताया कि आरोपी मिलकर दावत-ए इस्लाम और ग्लोबल पीस सेंटर चलाते है. 

सभी लोग गरीब परिवारों को बहला-फुसलाकर इस्लाम कबूल करवाते हैं. पीड़ित की शिकायत पर रोजका मेव थाने में आरोपी अबू बकर निवासी सलंबा दिलशाद मौलाना निवासी तावडू, मौलाना मुबान खरकडी, मास्टर सोहराब निवासी खरकड़ी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. रोजका मेव थाने की डीएसपी ममता ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.  गौरतलब है आरोप है कि दिलशाद ने कागजात तैयार कर रुपये देकर उन्हें धर्म बदलने के लिए आमंत्रित किया. आरोपियों ने उनसे कहा कि मूर्ति पूजा में कोई दम नहीं है. देवी-देवताओं के बारे में भी अपमानजनक शब्द कहे. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!