अब सरकारी स्कूलों में नहीं बिकेंगे जंक फूड्स, मुख्य द्वार पर खुलेंगे वीटा बूथ, दिव्यांग करेंगे संचालन

पंचकूला । हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दिखाते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. प्रदेश की मनोहर सरकार ने स्कूलों की कैंटीन में बिकने वाले जंक फूड्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब खाने के लिए बच्चों को स्कूलों की कैंटीन में समोसे,पेटीज, बर्गर, पिज्जा,आलू चिप्स आदि नहीं मिलेंगे. प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों के मुख्य द्वार पर वीटा बूथ खोलने की तैयारी में है जहां सिर्फ दूध-दही से जुड़े उत्पाद ही मिलेंगे. इससे बच्चों की सेहत में सुधार होगा.

school student

जंक फूड्स पर प्रतिबंध

स्कूल शिक्षा निदेशक की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल प्रमुखों को निर्देश जारी किए हैं कि स्कूल प्रबंधन समिति की सहायता से स्कूल के मुख्य द्वार के पास वीटा बूथ के लिए 10 ×10 वर्ग फीट जगह की उपलब्धता करवाई जाए . इन वीटा बूथों पर जंक फूड्स की जगह पर दूध या दूध से बने उत्पादों की बिक्री की जा सकें.

हर जिले के एक सरकारी स्कूल में एक वीटा बूथ

शिक्षा निदेशालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को उन सभी स्कूलों की लिस्ट भेजी है , जहां यह बूथ स्थापित होंगे. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से यह बूथ दिव्यांगों को अलॉट किए जाएंगे. इसके जरिए होने वाली कमाई की 75% राशि दिव्यांग को दी जाएगी और 25% राशि स्कूल में व्यवस्था सुधारने पर खर्च की जाएगी.

पहले चरण में हर जिले के 1-1 स्कूल में वीटा बूथ खोलें जाएंगे. योजना सफल रहने पर इसे दूसरे स्कूलों में लागू किया जाएगा. वीटा बूथ के संचालन के लिए स्कूलों में स्वयं सहायता समूह बनाएं जाएंगे जिसमें कुल 14 मेंबर्स शामिल होंगे. इसमें 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके 8 दिव्यांग, 4 सामान्य विधार्थी , 1 विशेष अध्यापक व एक अभिभावक को शामिल किया जाएगा.
बूथ केवल दिव्यांग विधार्थी को ही अलॉट किया जाएगा. बूथ का एक दरवाजा स्कूल के अंदर और दूसरा बाहर खोला जाएगा. बूथ लेने के लिए हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के पास आवेदन करना होगा.

पहले चरण में इन स्कूलों में खुलेंगे वीटा बूथ

जिला -स्कूल

1. अंबाला -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग रोड, अंबाला

2. चरखी दादरी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चरखी दादरी

3. हिसार -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आर्य नगर

4. झज्जर -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बहादुरगढ़

5. फरीदाबाद – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बल्लभगढ़

6. फतेहाबाद – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद

7. गुरुग्राम – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पटौदी

8. जींद -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डिफेंस कालोनी, जींद

9. कैथल -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैथल

10. करनाल -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माडल टाउन

11. पलवल -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल

12. पंचकूला -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिजौर

13. कुरुक्षेत्र -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुरुक्षेत्र

14. महेंद्रगढ़ -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महेंद्रगढ़

15. नूंह -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूंह

16. पानीपत -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माडल टाउन

17. भिवानी -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी

18. रेवाड़ी -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बावल

19. रोहतक -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,सांपला

20. सिरसा – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा

21. सोनीपत -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माडल टाउन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!