60 साल बाद हुई भयंकर बारिश, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

चंडीगढ़ । हरियाणा के कई जिलों में शनिवार को हुई बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए. सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम जैसे कई जिलों में सड़कों पर नाव भी दिखाई दी. वहीं गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने तो यहां तक कह डाला कि इससे पहले ऐसी बारिश 1962 में देखी गई थी जब यहां बाढ़ आ गई थी. उन्होंने कहा कि इससे पहले 1962 में गोहाना के अंदर इस तरह की बाढ़ आई हुई थी और सड़कों पर नाव चल रही थी. आज की बारिश में इतना ही पानी सड़कों पर भरा हुआ है जिससे 1962 की वो याद ताजा हो गई है. 

badal weather mausam

सोनीपत में कई जगहों पर सड़कों पर लोग तैरते हुए भी नजर आए हैं. शनिवार को हुई तेज बारिश ने हरियाणा में NCR के ज्यादातर जिलों को जलमग्न कर दिया है. सड़कों से लेकर घरों के अंदर तक पानी घुस गया है. पानी इतनी ज्यादा मात्रा में भर गया है कि घर के अंदर रखा सामान पानी में डूब गया है. लोग घरों से बाहर निकलकर अपने लिए सुरक्षित स्थान ढूंढते दिखाई दिए.

वहीं अब रविवार को भी हरियाणा के 19 जिलों में आंधी, तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना है. यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला को छोड़ हरियाणा के बाकी सभी जिलों में आंधी, तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. 

गौरतलब है शनिवार को जींद, रोहतक, सोनीपत, फरीदाबाद में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इनके अलावा बाकी जिलों में भी बादल जमकर बरसें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!