हरियाणा के इस जिलें को मिलेगी नए बस स्टैंड की सौगात, परिवहन मंत्री ने दी विधानसभा में जानकारी

चंडीगढ़ । प्रदेशवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर हरियाणा की मनोहर सरकार लगातार प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी की जनता को नए साल के मौके पर तोहफे के रूप में नए बस स्टैंड की सौगात मिलेगी. बता दें कि शिलान्यास के आठ साल बाद भी बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. पहले जमीन अधिग्रहण को लेकर परेशानी और फिर कोर्ट केसों के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो रहा था लेकिन अब रामगढ़ रोड़ पर सेक्टर-12 में 20 एकड़ से ज्यादा भूमि पर बनने वाले इस आलीशान बस स्टैंड के निर्माण की तस्वीर साफ हो गई है.

fotojet 7

परिवहन विभाग द्वारा डीपीआर तैयार की जा चुकी है और जमीन के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन तारों को हटा दिया गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जनवरी में बस स्टैंड के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि फिलहाल जिस जगह पर रेवाड़ी का बस स्टैंड है और वो इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है जिससे बसों के आवागमन में परेशानी हो रही है.

करीब 10 साल पहले रेवाड़ी में नया बस स्टैंड बनाने की मांग उठी थी. उसके बाद साल 2012 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने नए बस स्टैंड के लिए रेवाड़ी की रामगढ़ रोड पर जमीन की तलाश की और फिर साल 2013 में तत्कालीन सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा ने बस स्टैंड का शिलान्यास भी कर दिया, लेकिन नए बस स्टैंड की फाइल आगे बढ़ने की बजाय अधिकारियों की मेजों पर ही धुल हांफती रही.

लेकिन अब दो दिन पहले ही सदन में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि रेवाड़ी में नया बस स्टैंड बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस जमीन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार भी हटाई जा चुकी है। साथ ही बस स्टैंड की डीपीआर तैयार है. अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पुराना बस स्टैंड जर्जर

बता दें कि पुराना बस स्टैंड शहर के बीचोबीच भीड़ वाले इलाके में स्थित है. यहां पर आवागमन के दौरान रोड़वेज बसों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ रहा है. नया बस स्टैंड रेवाड़ी-रोहतक व दिल्ली-जयपुर हाईवे के नजदीक है. ऐसे में रोहतक, दिल्ली व जयपुर की ओर जाने में लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. वहीं पुराने बस स्टैंड की बिल्डिंग भी काफी जर्जर हालत में पहुंच चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!