Rewari Tourist Places: रेवाड़ी में यह है घूमने की सबसे अच्छी जगह, सालभर आते है लाखो लोग

रेवाड़ी, Rewari Tourist Places | हरियाणा में वैसे तो घूमने के लिए कई प्राचीन स्थान है, लेकिन इसमें रेवाड़ी सबसे सबसे अलग है जहां आपको कई प्राचीन स्थान और घूमने के पर्यटक स्थल मिलेंगे. तो अगर आप हरियाणा घूमने आए हैं और यहां की हरियाली का आनंद लेना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रेवाड़ी के इन टॉप 5 स्थानों के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

Loco Shed Rewari

बाग वाला तालाब

रेवाड़ी का बाग वाला तालाब काफी प्रचलित है. अगर रेवाड़ी के पर्यटन स्थलों की लिस्ट देखी जाए तो इसका नाम सबसे पहले आता है, क्योंकि यह तालाब काफी प्राचीन है. यहां आपको तालाब के साथ-साथ काफी हरियाली भी देखने को मिलेगी. जिन लोगों शांत जगहें पसंद है उन लोगों के लिए यह जगह सबसे बेहतर है. इस तालाब का इतिहास सदियों से चला आ रहा है.

राव तुलाराम मेमोरियल

लिस्ट में दूसरा नाम राव तुलाराम मेमोरियल का आता है. इस स्थल इसलिए इतना प्रसिद्ध है क्योंकि यह रेवाड़ी से संबंधित स्वतंत्रता संग्रामी के नाम पर बनाया गया है. राव तुलाराम सिंह जोकि 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे. यह रेवाड़ी के रहने वाले थे उन्होंने भारत को आजाद करवाने के लिए अपना बलिदान दिया था. इसलिए उनकी याद में राव तुलाराम मेमोरियल बनाया गया है. इनका उद्देश्य अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराना था.

घटेश्वर मंदिर

हरियाणा के रेवाड़ी में घंटेश्वर नाम से एक मंदिर है जो काफी प्रचलित है, क्योंकि इस मंदिर का संबंध सनातन धर्म से है. इस‍‌ मंदिर में शिव के नटराज स्वरूप को उत्कृष्टता से उत्कीर्ण किया गया है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण गुर्जर प्रतिहार वंश ने करवाया था. रेवाड़ी के दिलों में बसने वाले इस मंदिर में हर किसी की इच्छा पूरी होती है. यदि आप रेवाड़ी घूमना चाहते हैं, तो इस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन जरुर कीजिएगा.

बावल का प्रसिद्ध किला

रेवाड़ी का बावल का किला मुख्यता दिल्ली-जयपुर रोड के समीप बावल नामक शहर में स्थित है. यह किला इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर अलग-अलग राजाओं ने अपने शासन में राज्य किया है. हालांकि इसके तीन पक्षीय दीवारों और पीछे प्रवेश द्वार अभी भी ठीक हालत में हैं, लेकिन बाकी किला खंडहर हो गया है. पर फिर भी यहां बहुत से लोग घूमने आते हैं.

लाल मस्जिद

रेवाड़ी में लाल मस्जिद भी एक ऐसा ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है. यह काफी प्राचीन मस्जिद है जहां हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं. लाल मस्जिद का निर्माण अकबर के शासनकाल में हुआ था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!