सिरसा में जोरों पर दिग्विजय चौटाला की शादी की तैयारियां, आमजन से लेकर PM तक को न्यौता; वाटर प्रूफ टेंट लगा

सिरसा | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला की शादी को लेकर तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही है. शादी के लिए सिरसा- हिसार रोड़ पर स्थित GTM ग्राउंड में 15 एकड़ भूमि पर वाटर प्रूफ टेंट लगाया जा रहा है. देशभर से कई दिग्गज नेता, बॉलीवुड स्टार्स और पंजाबी गायक इस समारोह में पहुंचकर समारोह को चार चांद लगाएंगे. 10 मार्च को सिरसा में प्रीतिभोज का आयोजन होगा जबकि 15 मार्च को दिल्ली में विशाल कार्यक्रम रखा गया है.

Webp.net compress image 8

शादी समारोह के लिए टेंट का आकार कितना बड़ा होगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कारीगर पिछले दस दिन से काम में जुटे हुए हैं. शादी समारोह के लिए दिल्ली से कारीगरों को बुलाया गया है जो पूरे समारोह में मेहमानों के खानेपीने और बैठने सहित सभी तरह के इंतजाम करेंगे. इस शादी समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं समेत करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है.

मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित

JJP के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला पंजाब के अमृतसर निवासी लगन कौर रंधावा के साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं. 13 मार्च को दिल्ली में सगाई समारोह होगा जबकि 15 मार्च को दिल्ली में शादी का कार्यक्रम रखा गया है. शादी समारोह में कई बॉलीवुड स्टार्स के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

पिछले दिनों खुद दिग्विजय चौटाला अपनी शादी का निमंत्रण देने सलमान खान, कैलाश खेर सहित कई अन्य सितारों के घर पहुंचे थे. बाबा रामदेव से लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को भी शादी का न्यौता दिया गया है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत केन्द्र सरकार के कई बड़े मंत्री और नेता भी शादी समारोह में शामिल होंगे.

बेटे की शादी को लेकर खुश नजर आ रहे जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने बताया कि 10 मार्च को सिरसा में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है. ग्राम पंचायतों से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक को शादी का निमंत्रण भेजा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!