मानसून का उठाना है मज़ा, तो दिल्ली-एनसीआर के पास मौजूद इन झीलों को ज़रूर करें एक्‍सप्‍लोर

नई दिल्ली | दिल्ली दिलवालों की भले ही भीड़भाड़, शोर शराबे और प्रदूषण से भरी हो, लेकिन यहां कुछ ऐसे स्थान भी है जो इन शोर-शराबे और प्रदूषण से कोसो दूर है. जी हां, दिल्ली-एनसीआर के आस-पास कई ऐसे लेक हैं, जहां आप वीकेंड पर कुछ समय गुजार सकते हैं और नेचर की खूबसूरती का मज़ा उठा सकते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्‍ली-एनसीआर के आसपास की उन झीलों के बाताएंगे जिन्हें आपको एक बार ज़रूर एक्‍सप्‍लोर करना चाहिए.

nainital travel

दमदमा लेक (Damdama Lake)

अगर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अरावली की पहाड़ियों में मौजूद ये लेक आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है. मानसून में ये जगह और भी खूबसूरत हो जाती है. यहां आप बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं. दमदामा झील सोहना से 8 किमी दूर स्थित है.

भारद्वाज लेक (Bhardwaj Lake)

अगर आप पिकनिक का मन बना चुके हैं तो भारद्वाज लेक भी इसके लिए सबसे फेमस जगह है. ये लेक असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य की घनी जंगलों के बीच में मौजूद है. यह लेक दिल्ली से लगभग 47 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप ट्रैकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं.

द लॉस्ट लेक (The Lost Lake)

अगर आप शांत वातावरण में रहना पसंद करते हैं, तो द लॉस्ट लेक प्रकृति की सुंदरता और शांत वातावरण के लिए सबसे फेमस स्थान है. यहां की सबसे खास बात तो यह है कि मानसून में यह जगह और भी खूबसूरत हो जाती है. यह जगह कपल्स के लिए सबसे बेहतरीन मानी जाती है.

सुल्तानपुर लेक (Sultanpur Lake)

यहां आप दोस्तों और अपने परिवार वालों के साथ घूमने जा सकते हैं. मानसून में यहां आपको बेहतरीन नज़ारा देखने को मिलेगा. सुल्तानपुर लेक राष्ट्रीय पक्षी अभयारण्य के पास मौजूद है, जो दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 34 किलमीटर की दूरी पर है. तो अगर आप भी नेचर लवर और बर्ड वाचर हैं, तो वीकेंड में यहां ज़रूर जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!