Haryana Weather Update: हरियाणा में अचानक बढ़ेगी ठंड, जानिए अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Haryana Weather Update, हिसार | नवंबर महीने की शुरुआत से ही हरियाणा में बारिश नहीं हुई है. लंबे समय से प्रदेश के भीतर अधिकतर समय मौसम साफ ही रहा है. जिस कारण राज्य में अच्छी-खासी ठंड लगनी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग की माने तो इस साल हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ ठंड होने की संभावना है. आगामी दिनों में राज्य के मौसम को लेकर मौसम विभाग की ओर से अपडेट जारी किया गया है.

weather mausam dhup

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 22 नवम्बर तक खुश्क बने रहने की संभावना है. हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 व 20 नवम्बर को बीच बीच में कहीं-कहीं हल्की बादलवाई भी संभावित है.

इस दौरान राज्य में हल्की गति से पश्चिमी व उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट भी संभावित भी है. राज्य में दिन का तापमान सामान्य के आसपास ही बना रहेगा.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हरियाणा के कई जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूनतम तापमान के आंकड़ों को देखें तो बीते दिनों में कैथल जिले में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, यमुनानगर में 10.5 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 10.7 डिग्री और नारनौल में 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा. करीब एक हफ्ते बाद उत्तर भारत में शीतलहर चलने की संभावनाएं भी है. जिसके प्रभाव से तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक कमी देखने को मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!