उतार-चढ़ाव के बीच हरियाणा में आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नई क़ीमत

चंडीगढ़ । उतार-चढ़ाव के बीच वीरवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज की गई. आज पेट्रोल की कीमत में 0.20 पैसे की कमी हुई है जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 95.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह डीजल भी आज 0.18 पैसे सस्ता हुआ है जिसके बाद डीजल का भाव 86.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

Petrol Diesel Price 3

वहीं बात राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां 5 नवंबर के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 94.23 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

बता दें कि देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है. पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें क्या है ,इसी आधार पर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!