आज मौसम का रहेगा कुछ ऐसा हाल, हल्की बूंदाबांदी की आशंका

हिसार । हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ के अनुसार पंजाब के पास पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव की वजह से बने एक साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से मौसम में पिछले 3 दिनों से लगातार बदलाव और धूल भरी हवाएं एवं हरियाणा के कई भागों में बारिश देखने को मिली है.

weather barish 1

मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान लगाते हुए जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजस्थान के नजदीक बन रहे एक और साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से और वातावरण में नमी की अधिकता होने की वजह से दक्षिणी और उत्तरपश्चिमी हरियाणा के जिलों में आज 3 जून को धूल भरी हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने की संभावना है. राज्य के अधिकतर भागों में इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 3 जून तक बने रहने की संभावना है और मौसम 4 जून से परिवर्तनशील लेकिन खुश्क रहने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!