हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

चंडीगढ़ | हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में खुद के घर की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट- 2 (PM Housing Scheme) लांच कर दी है. इसके लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे. विशेष बात यह है कि इस योजना में केवल BPL ही नहीं, बल्कि अन्य मध्यम वर्गीय परिवार भी आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के सभी नगर निगमों को पत्र भेजा गया है.

House Ghar Flat

इस मापदंड से कर सकते हैं आवेदन

गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना पार्ट- 2 के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं. इसके अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (एमआईजी) परिवार, जिनके पास देश में कहीं भी अपना कोई पक्का मकान नहीं है, वह पीएम आवास योजना- शहरी 2.0 के तहत घर खरीदने या निर्माण करने के पात्र होंगे. देश में कहीं भी आशियाना नहीं होने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी

यह होगी आवेदन प्रक्रिया

उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए सिर्फ आनलाइन आवेदन ही करना होगा. जल्द ही, पोर्टल शुरू कर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. नगर निगम आयुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है. लिंक नहीं होने की स्थिति में OTP नहीं जाएगा और आवेदन मान्य नहीं होगा.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में VIP नंबरों की बोली पर पानी की तरह बहा पैसा, 20 लाख में बिका 0001 नंबर

अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि आवेदन करने के बाद नगर निगम की टीम धरातल पर जाकर सत्यापन करेगी. यदि आवेदन के समय दी गई जानकारी सत्यापन के दौरान गलत पाई गई तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

4 घटकों के माध्यम से मिलेगा लाभ

बीएलसीः लाभार्थी आधारित निर्माण (बीएलसी) के माध्यम से EWS श्रेणियों से संबंधित पात्र परिवारों को अपनी भूमि नहीं होने पर भूमि अधिकार अर्थात पट्टा प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के स्कूली विद्यार्थियों की हुई बल्ले- बल्ले, दिसंबर में है बंपर छुट्टियां; यहाँ देखें पूरे लिस्ट

एएचपी: भागीदारी में किफायती आवास (एएचपी) के तहत, सार्वजनिक व निजी संस्थाओं द्वारा EWS के लिए बने हुए आवास आवंटित होंगे.

एआरएच: किफायती किराए के आवास (एआरएच) में शहरी प्रवासियों कामकाजी महिलाओं, औद्योगिक श्रमिकों, बेघर, निराश्रित, छात्रों और अन्य को आवास दिया जाएगा.

आईएसएसः ब्याज सब्सिडी योजना (आईएसएस) के तहत, गृह ऋण पर सब्सिडी का लाभ 1.80 लाख रुपए तक प्रदान किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit