सोनीपत । पुलिस द्वारा किसान आंदोलन में दंगा भड़काने के शक को लेकर कुंडली बॉर्डर से योगेश को गिरफ्तार किया गया था. योगेश ने जिस पड़ोसी लड़के का नाम लिया था. सोनीपत पुलिस ने उस लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विकास नामक युवक को उठाया है. जिसकी विधवा मां का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दे कि विकास दहिया नाम का यह युवक शहर में ही परचून की दुकान चलाने का काम करता है.
26 जनवरी को किसान मोर्चे को लेकर युवक ने कई अहम खुलासे किए
शुक्रवार को किसानों की पत्रकार वार्ता के दौरान कई अहम खुलासे हुए. जिसके बाद योगेश नाम के व्यक्ति व उसके पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया गया. जानकारी से पता चला है कि मीडिया से दूर रखने के लिए पुलिस ने पूरे परिवार को हिरासत मे लिया. किसान नेताओं ने शुक्रवार रात को ही उसे दिल्ली पुलिस के हवाले करने से पहले मीडिया के सामने पेश किया. किसानो ने मीडिया के सामने उस युवक की पहचान उजागर नहीं की. युवक खुद को मूल रूप से उत्तराखंड और हाल ही में सोनीपत का रहने वाला बता रहा है.
साथ ही उसने बताया कि इस काम में उसकी एक टीम लगी हुई है. टीम में 8 लड़के और 2 लड़कियां है. वे लोग पहली बार यहां 19 जनवरी को आए थे. उन्होंने बताया कि राई थाने के एसएचओ प्रदीप कुमार ने इस काम के लिए पैसे दिए हैं, जबकि राई थाने में प्रदीप नाम का कोई पुलिस अधिकारी कार्य नहीं करता. पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसने कभी एसएचओ का चेहरा नहीं देखा. वह हमेशा चेहरा छुपा कर आया करता था.
युवक ने कई अहम खुलासे किए
युवक ने बताया कि उसके अलावा अन्य टीमें भी हिंसा फैलाने का काम कर रही है. इसके लिए उन्हें पिस्टल भी मुहैया करवाई जाती है. उनका मुख्य काम 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसानों के साथ शामिल होकर पुलिस वालों पर हवाई फायरिंग कर दंगा भड़काने का है. यही नहीं, इस दौरान मंच पर आने वाले पंजाब के 4 किसान नेताओं को भी गोली मारने की साजिश का उन्होंने खुलासा किया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि उनकी बातों में कितनी सच्चाई है, यह अवश्य ही जांच का विषय है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!