भूपेंद्र सिंह हुड्डा: हरियाणा सरकार आंदोलन में मारे गए किसानाें के प‍रिवार को नौकरी दे

रोहतक । हरियाणा के पूर्व सीएम और विधानसभा में विपक्षी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर दोबारा से हमला किया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी जेजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें किसानों की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि पंजाब सरकार की तरह किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए. यदि हरियाणा सरकार ने ऐसे किसान परिवारों की सहायता नहीं की तो
कांग्रेस के सत्ता में आने के पश्चात ऐसे किसानों के परिवार को आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी.

bhupender singh hooda

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा सरकार नहीं है गंभीर -हुड्डा

रोहतक में स्थित अपने आवास पर शनिवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा मीडिया पत्रकारों से वार्तालाप कर रहे थे. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि किसान 60 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. फिर भी हरियाणा सरकार इस संबंध में गंभीर नहीं हुई है. शुक्रवार को किसान संगठनों की सरकार से वार्ता में कुछ समाधान निकलने की आशा थी. परंतु यह बैठक भी बेनतीजा रही.

सत्ता में आने के बाद की नौकरी देने की घोषणा

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के संबंध में हरियाणा सरकार ज़िद बनाए हुए हैं. जो किसानों के हित में बिल्कुल नहीं है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार में से किसी भी एक सदस्य को हरियाणा सरकार नौकरी प्रदान करें. पंजाब सरकार ने भी ऐसे किसानों को नौकरी देने की घोषणा की है. यदि हरियाणा सरकार किसानों के परिवारों को नौकरियां नहीं देती तो जिस प्रकार कंडेला कांड में जो किसान प्रभावित हुए थे, उन्हें नौकरियां दी गई थी. उसी तरह इस किसान आंदोलन में भी जान गवाने वाले किसानों के परिवारों को कांग्रेस सरकार बनने के बाद नौकरियां देंगी. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कंडेला कांड में जिन जिन किसानों की जानें गई थी, उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी गई थी.

नए कृषि कानूनों से किसान होंगे बर्बाद- हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन को किसान शांतिपूर्वक ढंग से कर रहे हैं. ऐसा आंदोलन उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार देखा है. सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. इन कानूनों से किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएंग. इस मुद्दे पर बात करते वक्त उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संघर्ष के बारे में जानकारी दी और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!