चंडीगढ़, Haryana News Today | हरियाणा में घने कोहरे, ठंड और शीत लहर से राहत नहीं मिल रही है. हरियाणा के कई जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. साथ ही, धूप भी नहीं निकली है जिस वजह से लोगों को ठंड का काफी एहसास हो रहा है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिनों तक ऐसे ही हालात रहने वाले हैं, यानी लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी.
24 जनवरी से बदलेगा मौसम
अच्छी बात यह है कि 24 जनवरी से मौसम बदलने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है, जिससे मैदानी इलाकों में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी. घने कोहरे के कारण सुबह के समय राज्य के 10 जिलों में दृश्यता 25 मीटर से कम दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद शामिल हैं.
इन जिलों में हालात खराब
राज्य के 7 जिलों की पहचान की गई है, जहां 5 डिग्री से कम पारा रिकॉर्ड किया गया है. इन जिलों में हिसार, रोहतक, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, सिरसा, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, करनाल, मेवात, महेंद्रगढ़ शामिल हैं. सबसे ठंडा स्थान महेंद्रगढ़ दर्ज किया गया, यहां न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया.
इस वजह से बढ़ रही है ठंड
प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. इस पर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ तो आ रहे हैं, लेकिन वे कमजोर हैं. हवाओं का रुख भी बदल रहा है. अभी ऊपरी इलाकों में हवाएं चल रही हैं, इसका असर पर्यावरण पर भी पड़ रहा है. इन सभी कारणों से बारिश नहीं हो रही है, जिससे ठंड लगातार बढ़ती जा रही है.
उत्तर- पश्चिमी हवाएं बढ़ाएंगी ठंडक
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने कहा कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर कुछ दिनों तक शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की गति से उत्तरी और उत्तर- पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. इसके चलते प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने और रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह के समय गहरी धुंध व कोहरा छाये रहने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!