हरियाणा में 22 जनवरी को स्कूली बच्चों की रहेगी छुट्टी, टीचर्स- स्टाफ के लिए शिक्षा विभाग का नया आदेश

चंडीगढ़ | अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Govt) ने सरकारी कार्यालयों और स्कूल- कालेजों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. इसी तर्ज पर हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने भी सरकारी कार्यालयों और स्कूल- कालेजों में दोपहर ढाई बजे तक का अवकाश घोषित किया है. इसी बारे में शिक्षा विभाग ने अब एक नया आदेश जारी किया है.

Ram Mandir Ayodhya

हरियाणा में रहेगी छुट्टी

अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए हरियाणा में सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी यानि दोपहर 02:30 बजे तक का अवकाश घोषित किया गया है.

शिक्षा विभाग ने बताया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 22 जनवरी को स्टूडेंट्स के लिए छुट्टी रहेगी जबकि अध्यापक और गैर- शिक्षण कर्मचारी सरकारी आदेशों के अनुसार स्कूल- कालेजों और आफिस में उपस्थित रहेंगे. हरियाणा में 22 जनवरी को शराब की खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी गई है यानी ड्राई डे घोषित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!