चंडीगढ़ में शुरू होगी नाइट फ्लाइट, इस दिन से भरेगी पहली उड़ान; पढ़ें पूरी जानकारी

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार होने जा रहा है. देश- विदेश जाने वाले यात्री अब चंडीगढ़ से भी फ्लाइट पकड़ सकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि चंडीगढ़ से रात्रि उड़ान शुरू होने जा रही है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से तैयारी भी की गई है. साथ ही, अत्याधुनिक उपकरण भी लगाए गए हैं. इससे यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी.

Flight Aeroplan

खराब मौसम में भी होगी एयरपोर्ट पर लैंडिंग

सबसे विशेष बात यह है कि रात और खराब मौसम में भी विमान एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे. इससे पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और चंडीगढ़ के कारोबारियों को काफी फायदा होने वाला है. इससे पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बैंकॉक और शारजहां के लिए 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं. इससे पहले कोविड 19 बैंकॉक फ्लाइट रद्द कर दी गई थी. अब 24 घंटे सुविधा शुरू होने के बाद ये उड़ानें भी शुरू होने की उम्मीद है.

15 मई से शुरू होगी उडान

जानकारी के मुताबिक, 15 मई को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है. एयर लाइन्स कंपनी इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 1417 15 मई को रात 10:15 बजे अबू धाबी से उड़ान भरेगी. सुबह 3.30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरेगी. इसी तरह 16 मई को फ्लाइट संख्या 6E 1418 चंडीगढ़ से दोपहर 2.45 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 5 बजे अबू धाबी पहुंचेगी. टिकटों की बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!