हरियाणा बोर्ड: कल जारी होगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, दोपहर बाद होगा लाइव

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा बीते दिनों 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न करवाई गई थी. इनमें लाखों विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 12वीं के विद्यार्थियों का 30 अप्रैल को रिजल्ट घोषित होने के बाद 10वीं के विद्यार्थी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे विद्यार्थियों के लिए अब शिक्षा बोर्ड द्वारा खुशखबरी दे गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की एग्जाम डेट घोषित, 4 नवंबर से कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

BSEH Haryana Board

कल जारी होगा 10वीं का रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा 10वीं के विद्यार्थियों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज बोर्ड द्वारा आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, बोर्ड मुख्यालय पर अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव द्वारा 12 मई 2024 सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.

प्रेस कांफ्रेंस के बाद लाइव किया जाएगा रिजल्ट

बोर्ड मुख्यालय में आयोजित होने वाली प्रेस कांफ्रेंस के बाद सेकेंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा, जहां से विद्यार्थी अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर पाएंगे.

यह भी पढ़े -  शिक्षा विभाग का फैसला: हरियाणा में स्कूली बच्चों की बनेगी अपार आईडी, मिलेंगे अनगिनत फायदे

ऐसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले विद्यार्थियों को शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
  • यहां आपको HBSE 10th Class Result 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स जैसे रोल नंबर इत्यादि को भरना होगा.
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई दे जाएगा.
  • आप इसे डाउनलोड करके रख सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit