गुरुग्राम से लेकर रेवाड़ी तक चला प्रशासन का पीला पंजा, इन अवैध निर्माणों को किया गया ध्वस्त

गुरुग्राम | हरियाणा के जिला गुरूग्राम स्थित गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर- 53 स्थित सरस्वती कुंज में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण वाले 8 मकानों को जमींदोज कर दिया गया. 5 एकड़ पर बनी 500 झुग्गियां भी ध्वस्त की गईं. इस दौरान जैसे ही कार्रवाई हुई हजारों लोग एकदम से बेघर हो गए. साथ में प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की.

Bulldozer

डीटीपी ने रेवाड़ी में भी की कार्रवाई

रेवाडी में ओल्ड दिल्ली रोड पर गुप्ता मेटल फैक्ट्री के पास करीब तीन एकड़ में विकसित की गई अवैध कॉलोनी को रेवाडी जिला नगर योजनाकार ने गुरुवार को 20 डीपीसी और कच्ची सड़क नेटवर्क जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया. जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े -  रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 16 दिसंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें; रूट डायवर्ट से चलेगी दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस

अवैध निर्माण के खिलाफ होगी FIR

बता दें कि ये पूरी कार्रवाई गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई. अभियान के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा, जिसके कारण कोई विरोध देखने को नहीं मिला. इस तरह आसानी से प्रशासन ने अपनी कार्रवाई कर अवैध कब्जे को हटा दिया. गृह स्वामियों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा निर्माण कराया गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में समाज को सशक्त संदेश दे गई ये शादी, दहेज में मिलें 11 लाख रूपए लौटाकर मात्र 1 रूपये में किया विवाह

डीटीपी ने बताया कि ये झुग्गियां गांव वजीराबाद के कुछ माफियाओं ने सरकारी जमीन पर बनाई थीं. झुग्गीवासियों से बात करने पर पता चला कि एक व्यक्ति उनके पास हर महीने तीन हजार रुपये किराया लेकर आता था. ऐसे में झुग्गियों के एवज में लाखों रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit