केंद्र सरकार के लाखों पेंशनर्स को बड़ी राहत, अब चंद सेकेंड में सामने होगी ये जानकारियां

नई दिल्ली | केंद्र सरकार के लाखों पेंशनर्स के लिए वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के अंतर्गत ‘केंद्रीय पेंशन लेख कार्यालय’ की ओर से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. इलेक्ट्रॉनिक पेंशन पेमेंट ऑर्डर (ई- पीपीओ) में अब मेडिकल अलाउंस और एरियर का कॉलम भी शामिल कर लिया गया है. इसके माध्यम से पेंशनर, अपने मेडिकल अलाउंस और पेंशन एरियर की जानकारी चंद सेकंड में हासिल कर सकेंगे.

bhudapa pension

15 मई तक करें सिस्टम अपग्रेड

‘केंद्रीय पेंशन लेख कार्यालय’ द्वारा सभी प्राधिकृत बैंकों के सीपीपीसी/ जीबीडी के हेड को निर्देश दिया गया है कि वे 15 मई तक अपने सिस्टम को अपग्रेड कर लें, ताकि पेंशनर्स को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े. भविष्य में पेंशनर्स के मेडिकल अलाउंस और उनके एरियर से जुड़े सभी केस, इलेक्ट्रॉनिकली भेजे जाएंगे.

इस संबंध में पिछले महीने चीफ कंट्रोलर (पेंशन) की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है. जिसमें ‘पेंशन एरियर’ और ‘तय मेडिकल अलाउंस’ को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी. इसके बाद, यह फैसला लिया गया है कि इन्हें इलेक्ट्रॉनिक पेंशन पेमेंट ऑर्डर में शामिल कर दिया जाए.

मैनुअल सिस्टम से छुटकारा

इलेक्ट्रॉनिक पेंशन पेमेंट ऑर्डर में मेडिकल अलाउंस और एरियर ये दोनों कॉलम शामिल होने के बाद पेंशनर्स को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्हें मैनुअल प्रक्रिया से निजात मिलेगी. कोई भी पेंशनर, ईपीपीओ में यह देख सकेगा कि उसके मेडिकल अलाउंस या एरियर की क्या स्थिति है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!