कुंभ राशि में विराजमान है शनि देव, मौजूदा समय में इन ३ राशियों के जातक कर रहे मौज

ज्योतिष | शनि देव को न्याय फलदाता और कर्म फलदाता के नाम से जाना जाता है, यह सबसे धीमी गति से चाल चलने वाले ग्रह के नाम से भी जाने जाते हैं, जोकि व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. बता दें कि शनि देव को दोबारा उसी राशि में प्रवेश करने में पूरे 30 सालों का समय लग जाता है. वहीं, साल 2023 में ही शनि देव ने अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर लिया था और साल 2025 तक इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं.

SHANI DEV

शनि के कुंभ राशि में रहने की वजह से शश नामक राजयोग का भी निर्माण हो रहा है, इस योग को पंचमहापुरुषों में से एक माना जाता है और इसके बनने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता हुआ भी दिखाई दे रहा है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

इन 3 राशियों पर मेहरबान है शनि देव

वृश्चिक राशि: इस राशि के चौथे भाव में राजयोग का निर्माण हो रहा है, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होने वाली है, मई महीने से ही इस राशि के जातकों को अपार धनसंपदा की प्राप्ति होगी. करियर की बात की जाए, तो आपकी सैलरी में वृद्धि होगी. तरक्की के भी अवसर दिखाई दे रहे हैं, करियर के लिए अच्छा समय शुरू हो चुका है. आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने वाला है.

तुला राशि: शश राजयोग इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां लाने वाला है, लंबे समय से आपके जो भी काम रूके हुए हैं अब वह बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. विदेश में उच्च शिक्षा पाने का सपना भी अब आपका पूरा होने वाला है, वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा. जल्द ही, आप वाहन या संपत्ति खरीद सकते हैं. करियर में भी अपार सफलता मिलेगी.

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए शश राजयोग सोने पर सुहागे की तरह काम करने वाला है, आपको इस दौरान भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने वाला है. हर क्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं, विदेश में उच्च शिक्षा पाने का सपना भी पूरा होने वाला है. जो लोग नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में वह ऐसा कर पाएंगे. साथ ही, बिजनेस करने पर भी आपको निश्चित रूप से लाभ मिलने वाला है. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!