Maruti Suzuki का बड़ा धमाका, Fronx SUV लांच; शुरुआती कीमत 7.46 लाख रूपये; पढ़े शानदार फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | Maruti Suzuki ने बड़ा धमाका करते हुए आज अपनी प्रीमियम Fronx SUV के रेट रिवील कर दिए हैं. बता दें कि कंपनी की तरफ से इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रूपये रखी गई है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रूपये है. कंपनी की तरफ से अपनी इस एसयूवी को जनवरी महीने में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. कंपनी की तरफ से जनवरी महीने में ही इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी.

Maruti Fronx Suv

आप सभी लोग मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए 11,000 रूपये में इस एसयूवी को भी बुक करवा सकते हैं. अभी तक कंपनी को इस एसयूवी की 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है.

आज मारुति सुज़ुकी ने किया बड़ा धमाका  

स्पोर्टी कंम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉक्स को 17,378 रूपये से शुरू होने वाली मारुति सुजुकी मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए भी घर ला सकते हैं. मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए आप कार को बिना खरीदे रेंट पर भी अपने घर ला सकते हैं. इस कार के लांच होने की वजह से बाजार में मौजूद अन्य कारों को भी कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो यह दिखने में मारुति सुजुकी की फ्लैगशिप ग्रैंड विटारा एसयूवी के समान ही है. इसमें फॉक्स स्किड प्लेटस और क्रोम के साथ बड़े फ्रंट और रियर बंपर भी है. फ्रॉक्स में बलेनो हैचबैक के कुछ डिजाइन एलिमेंट को भी शामिल किया गया है.

एक्सयूवी में ये शानदार फीचर्स

इस कार की डायमेंशन की बात की जाए तो बलेनो के समान ही फ्रॉनक्स 3,999 मिमी लम्बी, 1550 मिमी ऊंची और 1765 मिमी चौड़ी है. वही मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के इंजन की बात की जाए तो मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन मिलता है.

1.2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 113Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन 100bhp की पावर और 147.6 Nm पीक टार्क जनरेट करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!