सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर जानिए उनकी 4 ऐतिहासिक पारिया, जो हर किसी को होगी याद

स्पोर्ट्स डेस्क | क्रिकेट की दुनिया में तो सचिन तेंदुलकर ने अर्धशतक व जाने कितनी बार पूरी किया होगी लेकिन अपने जीवन का अर्धशतक आज 24 अप्रैल 2023 को पूरा किया है. इस मौके पर क्रिकेट के सुपरस्टार सचिन की उन पारियों को याद करते हैं, जिसमें उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था. आपको बता दें तेंदुलकर ने वैसे तो 800 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार यादगार पारियां खेली हैं जिनमें से कुछ खास भी हैं, जिनके बारे में आज बात करते हैं.

Sachin Tendulkar

साल 1990 में 119 रन बनाम इंग्लैंड

साल 1990 में सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 119 रन की पारी खेली थी. इस मैच में टीम इंडिया को जीत तो नहीं मिली लेकिन सचिन ने इस मैच को डॉ जरूर करा दिया था. साथ ही, मैच में प्लेयर ऑफ का मैच जीता था.

साल 1994 में 110 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 साल खेलने के बाद सचिन ने अपना पहला शतक लगाया था. इस पारी में सचिन ने 110 रन बनाए थे. मैच की जीत के साथ सचिन को प्लेयर ऑफ द मैच मिला था.

साल 1990 में 143 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

ये एक ऐसा मैच था, जिसमें सचिन ने तूफानी पारी खेली थी. इस मैच में सचिन के बल्ले से शारजाह के मैदान में डेजर्ट स्टॉर्म देखने को मिला था.

साल 2004 में 241 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

ये एक ऐसा मैच था जिसमें सचिन के बल्ले से पहले तीन मैच में कोई रन नहीं निकले लेकिन चौथे मैच में शतक लगाकर सचिन ने अपनी काबिलियत का लोहा मनावाया. बता दें ये साल 2003- 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!