हरियाणा का दीपक संभालेगा भारतीय रग्बी टीम की कमान, श्रीलंका में 30 अप्रैल से 5 मई तक चलेगा टूर्नामेंट

हिसार | हरियाणा के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. हिसार जिले के कनोह गांव निवासी एवं हरियाणा पुरुष रग्बी (7S) टीम के कप्तान दीपक कुमार पूनिया को एशियाई डिविजन 1 रग्बी (15S) चैम्पियनशिप में इंडियन टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इससे पहले सोनीपत के विकास खत्री उर्फ छोटू इस सम्मान को हासिल कर चुके हैं.

Deepak Puniya

श्रीलंका में आयोजित होगी टूर्नामेंट

हरियाणा रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र मोर ने बताया कि श्रीलंका में 30 अप्रैल से 5 मई तक एशिया पुरुष रग्बी डिविजन 1 चैंपियनशिप का आयोजन होगा, जिसमें एशिया पुरुष रग्बी (15S) डिवीजन 1 की टीमें भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए दीपक पूनिया को इंडियन टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वह भारतीय रग्बी टीम का चमकता हुआ युवा चेहरा है.

हरियाणा ने जीता था गोल्ड मेडल

नरेंद्र मोर ने बताया कि इससे पहले दीपक हरियाणा की पुरुष रग्बी (7S) टीम की सफल कप्तानी राष्ट्रीय प्रतियोगिता और राष्ट्रीय खेलों में भी कर चुके हैं, जहां टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. बता दें कि दीपक के अलावा भारतीय टीम में हरियाणा से प्रिंस खत्री, मोहित खत्री और नीरज शामिल किए गए हैं. भारतीय रग्बी टीम 28 अप्रैल को श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!