GJU में नए सेशन से मेडिकल कोर्स होंगे शुरु, इंटर्नशिप के लिए अस्पतालों के साथ साइन होगा एमओयू

हिसार | गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (GJU) में नए सेशन से मेडिकल कोर्स की भी शुरुआत की जाएगी. नए सत्र से बीएससी नर्सिंग, एएनएम (असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी) और जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) के कोर्स शुरू होंगे. सभी कोर्सेज में 30- 30 सीटें तय की गई हैं. कोर्स शुरू होने के बाद विद्यार्थियों के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के लिए शहर के बड़े- बड़े हॉस्पिटलो के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से MOU भी हस्ताक्षर किया जाएगा.

Guru Jambheswar University GJU Hisar

अस्पतालों के साथ एमओयू होगा साइन

जीजेयू में नए सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कई कोर्स शुरू होंगे. ऐसे में ये मेडिकल कोर्स भी NEP के तहत ही शुरू किए जा रहे हैं. इससे पहले विवि में मेडिकल लाइन में फिजियोथैरेपी विभाग भी चल रहा है. विद्यार्थियों की ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के लिए वीवि बड़े- बड़े अस्पतालों के साथ एमओयू साइन करेगी.

30- 30 सीटों के साथ शुरू किए जाएंगे कोर्स

जीजेयू के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में बढ़ते रोजगार की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय में नए मेडिकल कोर्स बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएनएम के कोर्स नए सत्र से शुरू करवाए जाएंगे. दिल्ली और चंडीगढ़ से ये कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को शहर में ही ये कोर्स उपलब्ध करवाना और उन्हें शहर में ही रोजगार दिलवाना इसका लक्ष्य है.

जीजेयू के फिजियोथैरेपी विभागाध्यक्ष, प्रो. जसप्रीत ने कहा कि नए सेशन से बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएनएम के कोर्स 30- 30 सीटों के साथ शुरू किए जाएंगे. इन कोर्सेज की डिमांड ज्यादा होने की वजह से रोजगार के भी ज्यादा मौके हैं

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!