चंडीगढ़ में आज रात से बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां जानें ताज़ा वेदर अपडेट

चंडीगढ़ | आज रात से राजधानी चंडीगढ़ में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने वाला है, जिस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके बाद, पूरे दिन आसमान में बादल देखने को मिलेंगे और बीच- बीच में बारिश भी हो सकती है. इसके कारण मौसम सुहावना रहेगा तथा तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. अगले 3 से 4 दिन तक इस डिस्टरबेंस का असर देखने को मिल सकता है. वहीं, 12 और 13 मई को दोबारा से बारिश की संभावना बताई गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले 3 दिन बढ़ेगी सर्दी, आज रात से लुढ़केगा पारा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

weather barish

तापमान में दर्ज हुई गिरावट

चंडीगढ़ में पिछले 2 दिनों में तापमान में कमी देखने को मिली है. जो तापमान 2 दिन पहले 40 डिग्री के पार था, वह अब 37.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है, जोकि सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है. बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  IAS अशोक खेमका को रिटायरमेंट से पहले हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा ये पदभार

सामान्य से ज़्यादा हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 1 मार्च से अब तक सामान्य से 44.7% ज्यादा, यानी 54.7 डिग्री एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अगर बारिश आती है, तो इसमें और वृद्धि देखने को मिल जाएगी.

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के साथ अनुसार, कल का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद, तापमान में कमी दर्ज होगी. 11 अप्रैल को 36 डिग्री, 12 अप्रैल को 34 डिग्री और 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit