हरियाणा की बेटी नीरू ने न्यूयार्क में गाड़े झंडे, सीपीडी मीट-2024 में किया प्रतिनिधित्व

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के नारनौल की रहने वाली नीरू यादव ने विदेश में झंडा गाड़ते हुए प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है. हाल ही में, न्यूयॉर्क में सीपीडी मीट- 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में भाषण देकर सबको चौंका दिया. बता दें कि नीरू इससे पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भी काफी प्रसिद्धि पा चुकी हैं. इसके अलावा, ‘हॉकी वाली सरपंच’ के नाम से भी इन्हें जाना जाता है. न्यूयॉर्क में हुए सम्मेलन के बाद जब वह नारनौल पहुंची, तो अनेक संस्थाओं द्वारा उनका स्वागत- सत्कार किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों को उत्पाद बेचना होगा आसान, जापानी एजेंसी देगी बाजार की सुविधा

Neeru Yadav

नीरू ने किया भारत का प्रतिनिधित्व

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की तरफ से “सीपीडी मीट- 2024” का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए सेमिनार का भी आयोजन किया गया. नीरू यादव ने भी इस दौरान अपने अनुभव साझा किए. 3 मई को नीरू यादव द्वारा ‘चुने हुए जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व अनुभव’ विषय पर अपने विचार रखे गए.

परिवार को संयुक्त रखने में महिलाओं का योगदान- नीरू

नीरू यादव ने नारनौल पहुंचने पर बताया कि उन्होंने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा था कि भारत में परिवारों को संयुक्त रखने का काम महिलाओं द्वारा किया जाता है. ज्यादातर लोग गांव से शहर की तरफ जाते हैं, लेकिन वह शहर से गांव की तरफ गई थी. लड़कियां और महिलाएं गांव में कैसा जीवन बिता रही हैं, वह उसने गांव में आकर ही महसूस किया और यह पाया कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इसलिए लड़कियों के लिए खेल का मैदान तैयार करवाया गया. इसके अलावा, पंचायत की लड़कियों की हॉकी टीम भी तैयार की गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के तिहरे हत्याकांड में हुआ खुलासा, बेटे ने ही की थी माँ- बाप और बहन की हत्या

गांव में की बर्तन बैंक की स्थापना

नीरू का प्रयास है कि गांव को प्लास्टिक मुक्त किया जाए. उसने अपने गांव में बर्तन बैंक की स्थापना की है, ताकि विवाह शादियों में स्टील के बर्तनों का उपयोग ही हो पाए. नीरू के साथ कार्यक्रम में आंध्रप्रदेश की ग्राम पंचायत पिकेरु की सरपंच कुनुकु हेमा कुमारी तथा त्रिपुरा की सेपाहिजला जिला परिषद की सभाधिपति सुप्रिया दास दत्ता ने भी न्यूयॉर्क अपने विचार सांझा किए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit