हरियाणा को जल्द मिलेगी एक और नए एक्सप्रेसवे की सौगात, UP के जेवर एयरपोर्ट तक होगी सीधी कनेक्टिविटी

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बताया है कि फरीदाबाद- जेवर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले साल जून महीने तक पूरा होने की संभावना है. यह समय- सीमा इस साल दिसंबर में जेवर एयरपोर्ट के खुलने के साथ मेल खाती है. बता दें कि पिछले साल ही जून महीने में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था.

यह भी पढ़े -  Faridabad Court Jobs: जिला न्यायालय फरीदाबाद में आई स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

Express Way

दोनों राज्यों के बीच ट्रैफिक सिस्टम होगा मजबूत

यह एक्सप्रेसवे हरियाणा के फरीदाबाद को उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस सड़क मार्ग से दोनों राज्यों के बीच परिवहन नेटवर्क को मजबूती मिलेगी. साथ ही, यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद- जेवर कॉरिडोर के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने की भूमिका अदा करेगा.

सेक्टर- 65 से होगा शुरू

सिक्स लेन का यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के सेक्टर- 65 से शुरू होकर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के वल्लभनगर, अमपुर और झुप्पा जैसे गांवों से होकर जेवर एयरपोर्ट तक जाएगा. वहीं, फरीदाबाद में यह सड़क मार्ग बहपुर, कालान, मोहना, नरहवाली समेत कई अन्य गांवों को जोड़ने का काम करेगा. इस एक्सप्रेसवे की बदौलत फरीदाबाद से जेवर की दूरी 90 किलोमीटर से घटकर मात्र 31 किलोमीटर रह जाएगी.

यह भी पढ़े -  Faridabad Court Jobs: जिला न्यायालय फरीदाबाद में आई स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

मोहना में इंटरचेंज

फरीदाबाद के मोहना गांव में एक इंटरचेंज का निर्माण कार्य चल रहा है. जो कुंडली- गाजीयाबाद- पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे को जेवर हाईवे से जोड़ेगा. इस स्थान और मोहना गांव के बीच की दूरी लगभग साढ़े 6 किलोमीटर है. इसके अलावा, मोहाना- बाघपुर- फालैदा रोड पर एंट्री और एग्जिट रैंप भी बनाए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit