बड़ी अपडेट: भिवानी में धारा 144 लागू, जाने क्यों

भिवानी l जैसा कि आपको पता है कि भिवानी मे बोर्ड द्वारा कम्पार्टमेंट की परीक्षाए आयोजित की जा रही है. इस बार हरियाणा बोर्ड द्वारा नकल को रोकने के कड़े बंदोबस्त किये गए है. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रो पर धारा 144 लगाई गई है, ताकि नकल को रोका जा सके. इस बार बोर्ड ने इसे रोकने के लिए उड़न दस्तो की सहायता भी ली है.

बोर्ड के अधिकारियो द्वारा उड़न दस्तो की मदद से सेंटरों पर छापा मारा जा रहा है. यदि कोई विधार्थी नक़ल करता पाया जाता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी. जिला प्रशासन ने नकल को रोककर नकल रहित व अकल सहित परीक्षाओ को करवाने का आदेश दिया है.

EXAM CENTER

नकल संबंधी मामला सामने आया तो अधिकारियो पर गिरेगी गज 

बोर्ड प्रशासन ने साफ कहा है की अगर किसी परीक्षा केंद्र में नकल संबंधी कोई मामला सामने आया तो परीक्षा नियंत्रक और पर्यवेक्षक दोनों पर कार्यवाही की जाएगी. नक़ल संबंधी मामले पर उड़नदस्तों को यह छूट दी गई है की वे परीक्षा नियंत्रक और पर्यवेक्षक को तुरंत प्रभाव से कार्यभार से विमुक्त कर सकते है.

नकल को रोकने से होगा से होगा ईमानदार विधार्थियो को फायदा

जैसा की आप जानते है नकल करने से एक विधार्थी बिना मेहनत के ज्यादा अंक हासिल कर लेता है, और इसका प्रभाव दूसरे विधार्थियो पड़ता है. होनहार विधार्थियो को कड़ी मेहनत करने पर भी उतने अंक नहीं मिलते जीतने नकल मारने वाले विद्यार्थी गलत तरीके से प्राप्त कर लेते है. हरियाणा बोर्ड के इस कड़े रुख के कारण सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुसार ही अंक मिलेंगे ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!