HAU में लगाया जाएगा सौर ऊर्जा संयंत्र, यूनिवर्सिटी को होगा भारी मुनाफा

हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक-एक करके कदम उठा रही है. इस दिशा में बड़े कदम उठाते हुए यूनिवर्सिटी ने एक नई पहल की है. इसके अंतर्गत यूनिवर्सिटी में एक मेगा वाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने जा रही है.

इस योजना से यूनिवर्सिटी को प्रति वर्ष 65 लाख रुपयों की बचत होगी. इस योजना से बिजली फीडर पर दबाव कम होगा. इस बारे में कल माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट करके  जानकारी दी. सौर ऊर्जा का प्रयोग हमारे पर्यावरण को बचाने में एक महत्वपूर्ण वरदान है.

Solar System

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में सौर ऊर्जा पैनल लगाने का कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा. जैसे की आपको पता है चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में सालाना लाखो रूपए बिजली का बिल आता है. यूनिवर्सिटी को लगभग 65 लाख रूपए बिजली बिल के तौर पर खर्च करने पड़ते है.

सोलर पैनल लगने के बाद यूनिवर्सिटी इन पैसो को बचा कर अन्य उपयोगी कार्य में प्रयोग कर सकती है. बता दे सौर ऊर्जा किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं पैदा करती, इसलिए यह हमारे पर्यावरण के लिए भी एक दम सटीक प्रणाली है. बात करे सौर ऊर्जा के प्रयोग की तो भारत में इसका प्रयोग पिछले वर्षो की अपेक्षा काफी अधिक बढ़ गया है ।

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!