हरियाणा में पंचायत चुनावों ने बदली HTET परीक्षा की तिथि, जानें क्या रहेगा नया शेड्यूल

भिवानी | हरियाणा में होने जा रहे पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों का असर परीक्षाओं पर देखने को मिल रहा है. बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए 12 और 13 नवंबर का दिन निर्धारित किया था लेकिन इन्हीं दिनों में हरियाणा में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद एचटेट की तारीखों में बदलाव किया गया है. बोर्ड चैयरमेन वीपी यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पंचायत चुनावों के चलते एचटेट की तिथि बदली गई है.

STUDENT

3 व 4 दिसंबर को होगी परीक्षा

बता दें कि पिछले दिनों स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा हरियाणा में दूसरे चरण के लिए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर शेड्यूल जारी किया गया था. इसके अनुसार, 12 नवंबर को प्रदेश के नौ जिलों अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, रेवाड़ी, चरखी दादरी, रोहतक, सोनीपत और सिरसा में सरपंच व पंच चुनाव के लिए मतदान होगा. ऐसे में 12 नवंबर को एक ही दिन एचटेट परीक्षा व वोटिंग होने से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी.

ऐसे में मामला प्रदेश सरकार के संज्ञान में पहुंचा तो 12 व 13 नवंबर की बजाय 13 व 14 नवंबर को एचटेट परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया गया लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ी. चुनाव प्रक्रिया के चलते प्रदेश सरकार ने नवंबर में परीक्षा करवाने में असमर्थता जताई. ऐसे में प्रदेश सरकार और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उच्च अधिकारियों ने एक बैठक कर 3 व 4 दिसंबर एचटेट परीक्षा के लिए नई तिथि जारी करने पर सहमति जताई है. तीन दिसंबर को Level-1 PGT की परीक्षा होगी और चार दिसंबर को Level-1 PRT तथा Level-2 TGT की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय शेड्यूल के अनुसार होगी.

चैयरमेन ने दी जानकारी

वीपी यादव (चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बाेर्ड) ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के चुनाव शेड्यूल की वजह से एचटेट परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है. उन्होंने एचटेट अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी तैयारियों को जारी रखें. उन्होंने बताया कि केवल तिथियों में बदलाव किया गया है बाकी शेड्यूल पहले की तरह ही रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!