Dhanteras Special: अगर धनतेरस पर खरीद रहे हैं झाडू तो, भूलकर भी न करें ये गलती

ज्योतिष, Dhanteras Special | देशभर में त्योहारों का मौसम जारी है. हर किसी को दिवाली का इंतजार होता है. दिवाली का त्यौहार सुख, समृद्धि और संपदा का दिन है. हर जगह दिवाली से पहले धनतेरस मनाया जाता है. इस दिन लोग सोना, चांदी, गाड़ी, झाडू आदि चीजें खरीद कर घर लाते हैं. इस दिन भगवान विष्णु के अवतार धन्वंतरि की पूजा होती है. धनतेरस के दिन मान्यता है कि लोगों को झाडू खरीद कर घर लानी चाहिए क्योंकि ये माता लक्ष्मी का प्रतीक है. वहीं, अगर आप भी इस धनतेरस के मौके पर झाडू खरीद रहे हैं तो कुछ खास बातों पर विशेष ध्यान रखें, तो चलिए जानते हैं झाडू खरीदते समय किन बातों का ध्यान देना चाहिए.

Broom Jhadu

सींक और फूल झाडू

धनतेरस के दिन आप अपने घर के लिए सींक और फूल झाडू खरीद सकते हैं. माना जाता है कि अगर कोई धनतेरस के दिन झाडू खरीदकर घर लाता है, तो इससे धन संबंधी परेशानियों को दूर किया जा सकता है.

घनी झाडू

धनतेरस के दिन जब आप झाडू खरीदने के लिए जाएं तो एक बात का ध्यान रखें कि झाडू घनी होनी चाहिए. माना जाता है कि झाडू जितनी अधिक घनी होती है, उसका अच्छा प्रभाव उतना ही अधिक मिलता है.

टूटी सींक वाली झाडू न खरीदें

अगर आप धनतेरस पर सींक वाली झाडू खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि झाडू की सींक टूटी हुई न हो. ऐसा इस लिए क्योंकि टूटी झाडू को खंडित माना जाता है. माना जाता है कि टूटी सींक की झाडू व्यक्ति के घर में दरिद्रता ला सकती है.

प्लास्टिक की झाडू न खरीदें

धनतेरस के दिन कभी भी व्यक्ति को प्लास्टिक की झाडू नहीं खरीदनी चाहिए. धनतेरस के दिन प्लास्टिक की झाडू खरीदना अच्छा नहीं होता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!