भिवानी में शुरू हुई अग्निपथ भर्ती रैली की तैयारियां, विभाग ने जारी किए जरूरी दिशा निर्देश

भिवानी | अग्नीपथ योजना के तहत भिवानी के स्थानीय भीम स्टेडियम में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि इस भर्ती का आयोजन 12 से 25 नवंबर तक किया जाएगा. इस रैली में भिवानी के साथ -साथ चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के युवा भी भाग ले पाएंगे. इस भर्ती रैली से संबंधित सभी जरूरी दिशानिर्देश विभाग की तरफ से जारी किए जा चुके हैं. उपायुक्त नरेश नरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती रैली की तैयारी को लेकर अधिकारियों से जायजा लिया जा रहा है.

Indian Army

भिवानी में आयोजित होगी सेना भर्ती रैली

साथ ही, स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित बैठक में उन्होंने जरूरी निर्देश जारी किए. उपायुक्त नरेश नरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सेना भर्ती के सुचारू संचालन के लिए एसडीएम भिवानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. भर्ती के दौरान बाहर से आने वाले अधिकारियों के लिए भी रहने की व्यवस्था समुचित की गई है. भर्ती रैली के दौरान सभी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

इन सुविधाओं का रखा जाएगा विशेष ध्यान

इसके साथ ही रैली स्थल पर फर्स्ट एड किट, पर्याप्त मात्रा में जरूरी दवाइयां, एंबुलेंस और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए अग्निशामक वाहन की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. भर्ती स्थल पर मादक द्रव्य मापक लेबोरेटरी भी स्थापित की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से भी रैली स्थल पर एक अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है. स्टेडियम परिसर के बाहर भी पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी. रैली स्तर पर सीसीटीवी कैमरे व आवश्यक कंप्यूटर रखवाने का भी इंतजाम किया जाए, इसके लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!