सीईटी परीक्षा के चलते कल हरियाणा के सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा सीईटी की परीक्षा की वजह से 5 नवंबर यानी शनिवार को राज्य के सभी 22 जिलों के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा. इस संबंध में हरियाणा सरकार ने पत्र जारी कर आदेश जारी किए हैं. बता दें कि 5 और 6 नवंबर को सीईटी की परीक्षाएं है. वहीं, सीईटी की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी hsscrec22.samarth.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अगर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है तो वे [email protected] पर मेल करने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 011-40759000, 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं.

school corona news

पेपर की ये है टाईमिंग

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा 5 और 6 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. सुबह में परीक्षा का समय 10 से 11.45 और शाम का समय 3 से 4.45 होगा। परीक्षा में 11 लाख (11,36,874) से अधिक उम्मीदवारों ने सीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है.

हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट राज्य के 17 जिलों में आयोजित किया जाएगा. हरियाणा सीईटी परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. सीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) का समय दिया जाएगा.

11,36,874 देंगे परीक्षा

इस परीक्षा के लिए 11,36,874 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया है. सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन की अग्रिम बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए एक मोबाइल एप और वेब पोर्टल भी तैयार किया जाएगा. जिसमें उन्हें बसों का टाइम टेबल और अन्य जानकारी दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!