AC खरीदने से पहले इन बातों का रखे विशेष ख्याल, वरना बाद में होगी परेशानी

गैजेट डेस्क | गर्मी ने अब अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है, ऐसे में यदि आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए नया AC लगवाने का प्लान बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जब भी आप बाजार से नया एक खरीदने जाए, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. अधिकतर लोगों में कंफ्यूजन बना रहता है कि उन्हें स्प्लिट AC खरीदना चाहिए या फिर विंडो AC.

Air conditioners AC

इसे खरीदने से पहले आपको अपने बजट को ध्यान में रखना है, आज के मौजूदा समय में 30 हजार रुपये में आपको आसानी से बढ़िया कंपनी का AC मिल जाता है.

इन बातों का रखें ध्यान

कंपनियों की तरफ से भी ग्राहकों को लुभाने के लिए समय- समय पर शानदार डील ऑफर की जाती है. अगर आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको कुछ शर्तो के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए.

कई बार डीलर नो कॉस्ट EMI पर AC खरीदने का ऑफर देते हैं. बता दें कि जब भी आप ऑफलाइन AC खरीदने के लिए किसी दुकान पर जाए, तो अवश्य ही उस मॉडल की ऑनलाइन कीमत भी चेक कर लें. अगर आपका कमरा 100 या 120 वर्ग फुट में है, तो इसके लिए 1 टन का AC सही है. वहीं, अगर हॉल बड़ा है तो आप 1.5 या फिर 2 टन का AC खरीद सकते हैं.

देखें दोनों AC में अंतर

यदि विंडो एसी की बात की जाए, तो यह AC छोटे रूम के लिए ही बनाया गया है. इसमें बाहर के लिए कोई भी यूनिट प्रोवाइड नहीं होता और यह आसानी से खिड़की में फिट हो जाता है. इसे मेंटेन करना भी काफी आसान होता है और इसमें से हल्की आवाज भी आती है. वहीं इसके विपरीत , अगर आपका कमरा बड़ा है, तो उसके लिए स्प्लिट AC एकदम बढ़िया रहेगा. अगर कमरे का साइज छोटा है, तो आप विंडो एसी भी लगवा सकते हैं.

रेटिंग

जब भी आप नया AC खरीदे, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको फाइव स्टार रेटिंग वाला ही AC ही खरीदना है. यह AC  कमरे को आसानी से ठंडा कर देता है और बिजली भी कम खर्च होती है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!