हरियाणा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की हुई मौज, तैयार किए जा रहे किचन गार्डन; पढ़ें पूरी खबर

सिरसा | हरियाणा के मौलिक शिक्षा निदेशक द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिड- डे- मील में ताजी सब्जी और सलाद परोसे जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए आदेशों में स्कूलों में किचन गार्डन बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके लिए स्कूल में ही जगह तलाशनी होगी. जिन विद्यालयों में जगह नहीं है, वहां विद्यालय की छत पर गमलों या पॉलीबैग में सब्जियां उगाने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: नेशनल मींस- कम- मेरिट स्कॉलरशिप के लिए 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, 17 नवंबर को होगी परीक्षा

mid day meal

तैयार किए जा रहे किचन गार्डन

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा पहले चरण के तहत 472 स्कूलों में किचन गार्डन बनाने का काम किया जा चुका है. जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से अब दूसरे चरण के तहत 348 स्कूलों में किचन गार्डन बनाए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. कई स्कूलों में इसे लेकर काम भी शुरू किया जा चुका है.

यह भी पढ़े -  HBSE: सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की पूरक परीक्षाएं 16 अक्टूबर से शुरू, मुक्त विद्यालय परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन

मिलेगा ये फायदा

किचन गार्डन बनाए जाने से विद्यार्थियों को स्कूल में ही शुद्ध सब्जियां मिल पाएंगी. ऐसा करने से विद्यार्थी न केवल सब्जियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे, बल्कि उन्हें सब्जियों से शरीर को मिलने वाले लाभ के बारे में भी पता चल पाएगा. इन किचन गार्डन में बैंगन, टमाटर, पालक, टिंडा के अलावा अन्य मौसमी सब्जियां उगाई जाएगी.

पहले से आठवीं तक के सभी स्कूलों में किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए गए हैं. पहले 472 स्कूलों में किचन गार्डन बने हुए हैं. अब 348 स्कूलों में किचन बनाए जाएंगे- बूटाराम, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!