हरियाणा में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर 310 भर्ती, आज से आवेदन शुरू

हरियाणा में बेरोजगार युवाओ के लिए अस्थाई पदों पर बड़ी भर्ती आई है. Haryana State Electronics Dev. Corp. Ltd.  (Hartron Recruitment 2021) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर भर्ती जॉब वर्क के आधार पर होगी. ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थी संस्था के वेबसाइट hartron.org.in पर जा सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर 29 मार्च 2021 से भेज सकते हैं.

hartron data entry operator vacancy 2021

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2021 है. इन पदों के लिए निर्धारित की गई परीक्षा IDDC, अंबाला और HMSDC, गुड़गांव केंद्रों पर ही होगी. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से 16 अप्रैल 2021 से परीक्षा की तिथि तक डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी परीक्षार्थी के पास अलग से कोई भी सूचना नहीं भेजी जाएगी. इसीलिए बेहतर रहेगा कि वह बार-बार वेबसाइट को चेक करते रहे.

पदों का विवरण
पद – डाटा एंट्री ऑपरेटर

जिला कार्यालय में आवश्यकता

  • अम्बाला – 20
  • भिवानी – 20
  • चरखी दादरी – 20
  • हिसार – 20
  • जींद – 20
  • करनाल -20
  • कैथल -20
  • मेवात – 20
  • पंचकुला – 100

डाटा एंट्री ऑपरेटर जिन्हें 3 साल का अनुभव हो
पंचकुला – 50

Eligibility criteria for computer professional on job work basis

1. डाटा एंट्री ऑपरेटर
शैक्षणिक योग्यता- a. अभ्यार्थी 50% अंकों के साथ 12वीं पास, या स्नातक और 1 साल का ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स होना चाहिए.

या
फिर किसी भी स्ट्रीम BCA/ B. sc( com. Sc.. IT) से 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए

या
50% अंकों के साथ दसवीं पास और 2 साल का कार्यालय प्रबंधक और कंप्यूटर एप्लीकेशन का डिप्लोमा होना चाहिए

या
दसवीं कक्षा के बाद 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेनोग्राफी में 1 साल का आईटीआई कोर्स स्टेनोग्राफी/NCVT होना चाहिए

b. डाटा पंचिंग की स्पीड 9000 key depressions per hour या 150 key depressions per minute होनी चाहिए.

जिला कार्यालयों में आवश्यकता
अंबाला, भिवानी,चरखी दादरी, कैथल,करनाल,जींद,मेवात, पंचकूला.
जॉब वर्क फीस- 18000/-

2. डाटा एंट्री ऑपरेटर ( 3 साल का अनुभव )
शैक्षणिक योग्यता- a. परीक्षार्थी के पास 50% अंकों के साथ 12वीं पास या स्नातक और 1 साल का ओ लेवल कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए.
या
किसी भी स्ट्रीम से BCA/ Bsc./ ( comp. Sc. IT) 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.

या
दसवीं कक्षा के बाद 60% अंकों के साथ स्टेनोग्राफी एनसीवीटी  मे आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए.

b. डाटा पंचिंग की स्पीड 9000key depressions per hour या 150 key depressions per minute होनी चाहिए.

c. कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

जिला कार्यालय में आवश्यकता – पंचकूला

जॉब वर्क फीस -18500/-

नोट: मेरिट लिस्ट ऑनलाइन टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट दोनों के आधार पर तैयार की जाएगी तथा हर जिले की अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!