CBSE की 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिका चेकिंग का काम पूरा, इस दिन तक जारी होगा रिजल्ट

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. सूत्रों की मानें तो, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अगले हफ्ते यानी मई महीने के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने पर ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. 10वीं की कॉपियों की चेकिंग 20 अप्रैल तक खत्म हो गई थी. वहीं, 12वीं की कॉपियों की चेकिंग भी खत्म हो चुकी है.

CBSE

सभी कॉपियां 29 अप्रैल को बोर्ड को सौंप भी दी गई हैं. ऐसे में मई के पहले सप्ताह में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. इस साल भी डिजिलॉकर में डिजिटल मार्कशीट अपलोड की जाएगी. बता दें की परीक्षा देने के बाद विद्यार्थी रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह अगली कक्षाओं में प्रवेश कर सकें और अपने पढ़ाई फिर से जारी कर सकें.

सबसे पहले आएगा 12वीं का रिजल्ट

इसमें 12वीं के नतीजे 10वीं से पहले और बाद में 10 वीं के नतीजे जारी होने की संभावना है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ भी जारी हो सकते हैं. बोर्ड 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच जारी कर सकता है. इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 38 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. इसमें 21,86,940 छात्र 10वीं और 16,96,770 छात्र 12वीं कक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थीं.

बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट भी होगी जारी

कोरोना महामारी के चलते बोर्ड ने साल 2020 से 2022 तक के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की थी लेकिन इस बार मेरिट लिस्ट जारी होने की भी संभावना है. वहीं, बोर्ड इस बार टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!