चंडीगढ़ । खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा ने तीन सालों के लिए भीम अवार्ड के लिए कुल 41 खिलाड़ियों का नाम फाइनल कर लिया है. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन साल से ये अवॉर्ड नही दिए गए थे लेकिन अब आवेदक पत्रों का निरीक्षण करने के बाद सिलेक्शन कमेटी द्वारा नाम तय करने के बाद खेल विभाग ने नाम फाइनल करके इसकी सूची विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.
किसी खिलाड़ी को अगर इस सूची पर आपत्ति है तो वें 10 दिन के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. 25 फरवरी के बाद सूची को फाइनल माना जाएगा. खेल निदेशक पंकज नैन ने कहा कि भीम अवार्ड हासिल करने वाले खिलाड़ी को सरकार सम्मान के साथ 5 लाख रुपए नकद और हर महीने 5000 रुपए मानदेय देती है.
पंकज नैन ने बताया कि एक साल में भीम अवार्ड के लिए 11 खिलाड़ियों का चयन होता है. अलग-अलग टूर्नामेंट के नंबरों को मिलाकर मेरिट बनाई जाती है जिसके आधार पर भीम अवार्ड के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाता है. भीम अवार्ड के चयन के लिए खेल विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित है. इस कमेटी में खेल विभाग के अधिकारियों के अलावा दो अर्जुन अवॉर्डी भी शामिल किए गए हैं.
2018-19 के लिए इन खिलाड़ियों का चयन
• अमित निवासी सोनीपत- एथलीट
• रीना रानी निवासी करनाल- एथलीट
• सूबे सिंह निवासी फरीदाबााद- एथलीट
• दीपक निवासी अंबाला- शूटिंग
• ललिता निवासी हिसार- रेसलिंग,
• मनोज कुमार निवासी कैथल- बॉक्सिंग
• सोमबीर निवासी रोहतक- रेसलिंग
• पूनम रानी निवासी हिसार- हॉकी
• साक्षी कुमारी निवासी सोनीपत- कबड्डी
• रिंपी निवासी जींद- हैंडबाल
वर्ष 2019-20 के लिए इन 10 खिलाड़ियों का चयन
• नीरज चोपड़ा निवासी पानीपत- एथलीट
• अनीश निवासी करनाल- शूटिंग
• मनजीत सिंह निवासी जींद- एथलीट
• विनोद कुमार निवासी जींद- रेसलिंग
• तरूण ढिल्लो निवासी हिसार- बैडमिंटन
• एकता भ्यान निवासी हिसार- एथलीट
• राहुल निवासी रोहतक- एथलीट
• रविंदर निवासी जींद- ड्रैगन बोट
• प्रदीप निवासी सोनीपत- कबड्डी
• सविता पूनिया निवासी सिरसा- हॉकी
वर्ष 2020-21 में 11 खिलाड़ियों का चयन
• सोनिया निवासी चरखी दादरी- बॉक्सिंग
• मनु भाकर निवासी झज्जर- शूटिंग
• रितु निवासी चरखी दादरी- ड्रेगन बोट
• मोनिका निवासी सोनीपत- हॉकी
• नवजोत कौर निवासी कुरुक्षेत्र- हॉकी
• सोनाली निवासी कुरुक्षेत्र- ताइक्वांडो
• धर्मबीर निवासाी सोनीपत- एथलीट
• अमित निवासी रोहतक- बॉक्सिंग
• पिंकी निवासी रोहतक- रेसलिंग
• बजरंग पूनिया निवासी झज्जर- रेसलिंग
• दिव्या सतीजा निवासी फरीदाबाद- स्विमिंग
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!