हरियाणा राज्यसभा चुनाव: निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने अजय माकन को हराया, बीजेपी से कृष्ण पंवार की जीत

चंडीगढ़ | देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार देर शाम वोटिंग खत्म हो गई. चारों राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और हरियाणा के नतीजे भी आ गए हैं. हरियाणा से एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने जीत हासिल की है. दूसरी सीट बीजेपी प्रत्याशी कृष्णलाल पंवार ने जीती है. बता दें कि कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को हराया है. रीकाउंटिंग में कार्तिकेय शर्मा ने जीत हासिल की है.

krishan lal

कार्तिकेय शर्मा को मिली जीत

हरियाणा की दोनों राज्यसभा सीटों के नतीजे को समझने के लिए आपको सबसे पहले वोटों का गणित समझना होगा. बता दें कि राज्य में एक विधायक का वोट 100 के बराबर होता है. कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया. अब कुल 88 वोट बचे हैं. जिसके बाद किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 8800/3=2934 मतों की आवश्यकता होती है. बीजेपी के कृष्णलाल पंवार के बाकी 66 वोट कार्तिकेय शर्मा को ट्रांसफर हुए. कार्तिकेय शर्मा को कुल 66+2900=2966 वोट मिले और दूसरी तरफ कांग्रेस के अजय माकन को 2900 वोट मिले. इसी आधार पर कार्तिकेय शर्मा जीते.

बीजेपी के कृष्णलाल पंवार जीते

बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पवार ने हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों में से एक पर जीत हासिल की है. पंवार को 31 वोट मिले और वे पहली सीट के लिए चुने गए. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा को 29 और कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को भी 29 वोट मिले. लेकिन कार्तिकेय शर्मा दूसरी वरीयता के वोट से जीत गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!