खेलो इंडिया यूथ गेम्स: हरियाणा का शानदार प्रदर्शन, कुल 101 पदक किए अपने नाम

चंड़ीगढ़ | खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मेजबान हरियाणा ने 36 स्वर्ण पदक के साथ पदकों का शतक पूरा कर लिया है. इसके साथ हरियाणा 29 रजत और 36 कांस्य सहित 101 पदक के साथ शीर्ष पर है. वहीं महाराष्ट्र 33 स्वर्ण, 28 रजत और 25 कांस्य पदक के साथ दूसरे नंबर पर है. हरियाणा के लिए शुक्रवार का दिन भी एक सुनहरा दिन बन गया, जब खिलाड़ियों ने हॉकी और जूडो में स्वर्ण पदक जीते. जबकि कर्नाटक 16 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य के साथ कुल 43 पदक के साथ तीसरे स्थान पर है.

khelo india

हॉकी में शानदार प्रदर्शन

लड़कियों का हॉकी का फाइनल मैच हरियाणा और ओडिशा के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की लड़कियों ने ओडिशा को 4-1 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. मैच के पहले क्वार्टर की शुरुआत से ही हरियाणा टीम की खिलाड़ी ने पहला गोल किया. इसके बाद एक और गोल के साथ दो गोल कर के मैच में बढ़त बना ली. तीसरे क्वार्टर की समाप्ति पर जब 35 सेकेंड बचे थे तो ओडिशा के एक खिलाड़ी ने गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया. चौथे क्वार्टर में हरियाणा ने दो और गोल कर मैच को एकतरफा बना दिया और ओडिशा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.

हर्ष सरोहा ने तैराकी में जीता पदक

हरियाणा के हर्ष सरोहा ने अंबाला के वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में एक तैराकी मैच में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य के पदक तालिका में एक और स्वर्ण पदक जोड़ा. उल्लेखनीय है कि हर्ष सरोहा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के दौरान एक अन्य तैराकी प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता है.

जूडो में हरियाणा को भी मिला गोल्ड

हरियाणा के अनिल ने शुक्रवार को पंचकूला के रेडबिशप हॉल में चल रहे जूडो के 55 किलोग्राम भार वर्ग के मैच में छत्तीसगढ़ के प्रतिद्वंद्वी हिमांशु को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसी तरह बालिका जूडो स्पर्धा में 44 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा की सिमरन ने रजत पदक हासिल किया.

हरियाणा ने शुरू किया बॉक्सिंग में विजय अभियान

कुश्ती के बाद अब प्रदेश के छोरों ने बॉक्सिंग मैच में जीत का अभियान शुरू कर दिया है. शुक्रवार को अलग-अलग भार वर्ग के बालक-बालिकाओं ने बॉक्सिंग मुकाबलों में जीत दर्ज कर बढ़त बना ली है. हरियाणा के हर्षित ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को हराया. इसी तरह 75 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा के तेजस ने चंडीगढ़ के प्रतिद्वंद्वी को हराकर प्रदेश को जीत से बढ़त दिला दी.

खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं के दौरान खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए विशेष रूप से पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन और सचिव वित्त सोफिया दहिया भी मौजूद थीं. खेल राज्य मंत्री ने पंजाब और उत्तराखंड के लड़कियों के मैच के दौरान रिंग में उतरकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इसके बाद मंत्री व अन्य अतिथि बास्केटबॉल कोर्ट में पहुंचे. वहां राजस्थान और चंडीगढ़ के लड़कों का मैच देखा. इस दौरान सोहना विधायक संजय सिंह भी मौजूद रहे.

चंडीगढ़ की रचिता का जलवा

बॉक्सिंग के पहले मुकाबले में चंडीगढ़ की रचिता ने आंध्र प्रदेश की गंगुला श्रीहरिका को 4-0 से हराया. उनका अगला मैच महाराष्ट्र के एक खिलाड़ी से होना है. वह पिछले चार साल से सेक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बॉक्सिंग कोच वीरेंद्र डांगी की देखरेख में ट्रेनिंग कर रही हैं. उनके पिता सुरेंद्र डूडी हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं. बॉक्सिंग कोच वीरेंद्र डांगी ने बताया कि रचिता दूसरी बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा ले रही हैं. पिछली बार उसने कांस्य पदक जीता था. वहीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में लगातार चार बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने नेशनल में सिल्वर मेडल जीता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!