हरियाणा को मिलेगा ग्रामीण बैंक की 4 नई शाखाओं का तोहफा, बिना जाए कर पाएंगे ये काम

रोहतक | वित्त वर्ष 2024- 25 में हरियाणा में ग्रामीण बैंक की चार नई शाखाएं खोली जाएंगी. यह जानकारी सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय, रोहतक के अध्यक्ष संजीव कुमार धूपड़ ने दी. शनिवार को पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा साल 2023- 24 में चार नई शाखाएं खोली गई थी.

Bank Image

उन्होंने बताया कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर ग्रामीणों को एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, आरटीजीएस, नेफ्ट, इंटरनेट बैंकिंग, आदि सभी सुविधाएं 684 शाखाओं और 951 बीसी बैंकिंग आउटलेट की सहायता से प्रदान कर रहा है.

बिना बैंक जाए कर पाएंगे ये काम

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण बिना बैंक शाखा में जाए राशि का हस्तांतरण, बिलों का भुगतान आदि काम कर पाएं. उन्होंने बताया कि बैंक के व्यवसाय का कुल लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए जमा राशि का विस्तार 26,500 करोड़ और ऋण राशि का विस्तार 18,500 करोड रुपए कुल मिलाकर 45,000 करोड रुपए रखा गया है.

उन्होंने जानकारी दी कि चालू वित्त वर्ष के दौरान बैंक का मुख्य फोकस कृषि मियादी ऋण के साथ- साथ सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग और खुदरा क्षेत्र के लिए बढ़ाने पर रहेगा.

बैंक के व्यवसाय में दर्ज हुई वृद्धि

उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक के कुल व्यवसाय में 11% वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है. पहले जो व्यवसाय 33,531 करोड रुपए होता था, वह अब 37,340 करोड रुपए तक पहुंच गया है. इसी तर्ज पर ऋण और अग्रिम में भी 12.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. यह 12,976 करोड रुपए से बढ़कर 14,637 करोड रुपए हो गया है. बैंक का सकल एनपीए पिछले वर्ष 4.29 प्रतिशत था, जो अबकी बार घट कर 3.25% हो गया है.

शुद्ध एनपीए 0 हो गया है. बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी 6.80% की वृद्धि दर्ज की गई है. गत वर्ष यह 569 करोड रुपए था, जो अबकी बार 608 करोड रुपए पर पहुंच गया. इसके अलावा, शुद्ध लाभ भी 276 करोड रुपए से बढ़कर 338 करोड रुपए हो गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!