केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 50 फीसदी DA होने के बाद ग्रेच्युटी से HRA तक बदल गई ये चीजें

नई दिल्ली | केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये खबर बेहद अहम है. दरअसल, साल 2024 की पहली छमाही में कई ऐसे भत्तों में इजाफा हुआ है, जिनकी जानकारी बहुत से कर्मचारियों को नहीं है. बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी साल मार्च में मंहगाई भत्ता(DA) और मंहगाई राहत (DR) में 4% की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद, कर्मचारियों का डीए बेसिक सैलरी का 50% हो गया है. DA 50 प्रतिशत होने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के अलग- अलग तरह के कई भत्तों में भी इजाफा हुआ है.

Karamchari

HRA में बढ़ोतरी

उदाहरण के लिए बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के किराए भत्ते (HRA) में इजाफा हुआ है. X, Y और Z श्रेणी के शहरों में रहने वाले कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, इन कर्मचारियों के ग्रेच्युटी पर टैक्स छूट की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई है. रिटायरमेंट और डेथ ग्रेच्युटी में भी इजाफा हो गया है.

शिक्षा भत्ते और हॉस्टल सब्सिडी की सीमा में बढ़ोतरी

कार्मिक मंत्रालय ने साल 2018 के एक दिशानिर्देश का हवाला देते हुए कहा कि आदेश में प्रावधान है कि जब भी संशोधित वेतन में महंगाई भत्ता 50% तक बढ़ जाएगा, तो बच्चों के शिक्षा भत्ते और हॉस्टल सब्सिडी की सीमा स्वाभाविक रूप से 25 प्रतिशत बढ़ जाएगी.

कार्मिक मंत्रालय के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों द्वारा किए गए वास्तविक खर्चों के बावजूद बच्चों के शिक्षा भत्ते की प्रतिपूर्ति की राशि 2,812.5 रुपये प्रति माह होगी और हॉस्टल सब्सिडी 8,437.5 रुपये प्रति माह होगी. इसके अलावा, विशेष परिस्थितियों में राशि में बदलाव का भी जिक्र किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!