हरियाणा में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का पोर्टल हुआ ओपन, 31 अक्टूबर तक आवेदन कर पाएंगे विद्यार्थी

हिसार | हरियाणा में विद्यार्थियों के लिए केंद्रीयकृत छात्रवृति के लिए पोर्टल खोल दिया है. उच्चतर शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के लिए पोर्टल को ओपन कर दिया है. विद्यार्थी इसके लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. इसके तहत, एससी बीसी विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप सहित कुल 10 प्रकार की योजनाओं में विद्यार्थी अप्लाई कर सकते है.

Guru Jambheswar University GJU Hisar

ये विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

इस स्कॉलरशिप के लिए विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है. हर छात्रवृति योजना के तहत, 7 विभागों में 10 प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है. गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (GJU) हिसार से हजारो की संख्या में डिस्टेंस से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है. केवल एससी विद्यार्थियों को हर छात्रवृति के लिए आवेदन करना होता है. यदि कोई एससी छात्र योजना के लिए आवेदन नहीं करता है, तो उसे फ़ीस में छूट नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दुष्यंत चौटाला और हरियाणा BJP के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, शायराना अंदाज में कुछ इस तरह बोला एक- दूसरे पर हमला

आधार को बैंक से लिंक करना अनिवार्य

पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग करवानी कंपल्सरी है. बैंक खाते में डीबीटी लाभ प्राप्त करने के लिए विभिन्न डीबीटी स्वीकृति के लिए आधार को बैंक से लिंक करना अनिवार्य है. छात्रवृत्ति लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) अनिवार्य है. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके सभी विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर आदि पीपीपी में पूरी तरह से अपडेट हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में गरमाया चुनावी माहौल, नॉमिनेशन का दौर शुरू; पढ़ें BJP का कौन सा नेता कब करेगा नामांकन

31 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन

जिन छात्रों की पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार तक है वही विद्यार्थी योजना के पात्र है. उन छात्रों को सरल पोर्टल से आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना होगा और छात्रवृत्ति फॉर्म भरते समय अपलोड करना होगा. ऐसे में छात्रवृति के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!