हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में इन फैसलों पर लगी मुहर, कच्चे कर्मचारियों की हो गई बल्ले- बल्ले

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक (Haryana Cabinet Meeting) में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई है. मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हरियाणा में कम बारिश हुई है. ऐसे में फसलों पर लागत बढ़ी है. इसलिए सरकार ने खरीफ की फसलों, फल, फूल और सब्जी पर 2 हजार रूपए प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला लिया है.

CM Nayab Saini Meeting

2 हजार रुपए मिलेगा बोनस

उन्होंने बताया कि हर फसल पर किसानों को 2 हजार रुपये प्रति एकड़ बोनस दिया जाएगा. इसके लिए किसानों को 15 अगस्त तक मेरी फ़सल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके पास एक एकड़ से कम जमीन है तो भी उसे 2 हजार रुपये बोनस दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 21 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

कच्चे कर्मचारियों को पक्की नौकरी का तोहफा

मुख्यमंत्री ने बताया कि एक एक्ट लाकर कच्चे कर्मचारियों की नौकरी को सुरक्षित किया जाएगा. आउटसोर्स और HKRN के तहत लगे 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों को पे स्केल का बेसिक वेतन मिलेगा. सालाना वेतन वृद्धि का लाभ भी कच्चे कर्मचारियों को सरकार की इस पॉलिसी के तहत मिलेगा.


उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार जो पॉलिसी ला रही है, उसमें 50 हजार रुपए से अधिक वेतन लेने वाले कर्मचारी शामिल नहीं किए जाएंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं से स्पॉन्सर कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़े -  पंजाब से होकर गुजरने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में बढ़ा किराया, अब देने होंगे इतने रूपए

ये कर्मचारी होंगे पॉलिसी में शामिल

जिन कर्मचारियों को 5 साल या इससे अधिक समय हो गया है, उन्हें सरकार की इस पॉलिसी का लाभ मिलेगा. उन्हें न्यूनतम पे स्केल का 5 % ज्यादा वेतन मिलेगा. इसी तरह 8 साल वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पे- स्केल का 10% अधिक वेतन मिलेगा. इससे अधिक जिनकी नौकरी हुई है, उन्हें न्यूनतम पे- स्केल का 15% अधिक वेतन मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव के रण में अपने बलबूते कूदी AAP, 20 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

पत्रकारों को मिलती रहेगी पेंशन

हरियाणा सीएम ने बताया कि सूबे में पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन की शर्तों में से दो शर्तों को हटा दिया गया है. अगर परिवार में दो पत्रकार हैं, तो दोनों सदस्यों को पेंशन मिलेगी. परिवार के केवल एक सदस्य को ही पेंशन देने का प्रावधान था, इसे हटा दिया गया है. अगर दोनों पति- पत्नी पत्रकारिता में हैं तो दोनों को पेंशन दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!