राज्य के स्कूलों में इस दिन से शुरू होगा विंटर एडवेंचर फेस्टिवल, ऐसे करें आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा में जिले के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को पहाड़ों पर ले जाने के लिए शिक्षा विभाग 21 नवंबर को जिला स्तरीय विंटर एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन करेगा. इसमें प्रत्येक प्रखंड के सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक के 20 विद्यार्थी भाग लेंगे. इनमें दस लड़के और दस लड़कियां शामिल हैं.

Winter Adventure Festival

9वीं से 12वीं तक के 20 विद्यार्थी लेंगे भाग

शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय शीतकालीन साहसिक महोत्सव का आयोजन मोरनी हिल्स स्थित विभिन्न शिविर स्थलों पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक प्रखंड से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 20 विद्यार्थी भाग लेंगे. छात्रों की चयन प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी. छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों का भी निर्धारित मापदंड के अनुसार चयन किया जाएगा.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

कैंप के लिए छात्र 11 से 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्र का चयन करने से पहले उसका खेल रिकॉर्ड देखा जाएगा कि उसने खेल में कौन-सा स्थान हासिल किया है. कल्चर फेस्ट, क्विज, स्वच्छ भारत, बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ, उत्सव बाल रंग, पेंटिंग प्रतियोगिता, लेखन और अन्य प्रतियोगिताओं में छात्र को क्या स्थान मिला है. साथ ही राष्ट्रीय, राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर उसकी क्या स्थिति है यह भी देखा जाएगा.

प्रतियोगिता के दौरान छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का भी मूल्यांकन किया जाएगा. छात्रों के साहसिक कार्यक्रम के लिए स्कूल को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. छात्रों के माता-पिता से सहमति पत्र और चिकित्सा प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा. पोर्टल पर जानकारी भरने के बाद छात्र स्कूल से प्रमाणित करेंगे कि जानकारी सही है या नहीं.

जिला स्तरीय शीतकालीन साहसिक महोत्सव में भाग लेने वाले छात्रों की निगरानी के लिए शिक्षक भी साथ रहेंगे. निर्धारित मानदंड के अनुसार प्रत्येक अनुभाग से एक पुरुष और एक महिला शिक्षक का चयन किया जाएगा. शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!