दिवाली के बाद आ सकती है कोरोना की अगली लहर, यहाँ समझे कितना खतरनाक होगा नया वैरिएंट

नई दिल्ली | कोरोना वायरस जिसने न जाने कितनो की जान ली. हर बार एक नए वेरिएंट के रूप में सामने आ रहा है. इस समय त्यौहारों का सीजन है जिसकी वजह से बाजारों में रोनक देखने को मिल रही है लेकिन लोगों के लिए एक बड़ी टेंशन सामने आ रही है. कई ऐसे देश हैं  जिसने कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. जिसके पीछे का बड़ा कारण कोरोना का नया वेरिएंट है.

corona photo

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के कुछ सब वेरिएंट पाए गए हैं, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भारत के लिए भी ये टेंशन की बात है क्योंकि इस वेरिएंट की एंट्री देश में हो चुकी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोविड के नए वेरिएंट्स BA.7 और BA.5.1.7 को लेकर सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये दोनों वेरिएंट्स अधिक संक्रामक और तेज़ी से फैलने वाला है.

क्यों है इस वैरिएंट्स से डरने की जरूरत

दिवाली के त्यौहारों का सीजन शुरू हो रहा है और लोग फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे. ऐसे में जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर है उनके लिए ये खतरे की घंटी है इसलिए ऐसे लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. इसके लिए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें और अपना वैक्सीनेशन जरूर कराएं.

इन लक्षणों पर दें ध्यान

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की चपेट में आने पर व्यक्ति में बहुत ही कम समय में ही कुछ लक्षण दिखने लगते हैं. जैसे- गले में दर्द, गले में खुजली महसूस होना और गले में तेज जलन होना इस नए कोविड वैरिएंट के लक्षणों में शामिल है. गले में दर्द के अलावा खांसी, कमजोरी महसूस होना और नाक बहना जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं इसलिए अगर किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण दिख रहे हैं, तो देरी करे बिना अपना ध्यान रखे और लोगों से दूरी बनाकर रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!