13 नवंबर को होगी हरियाणा एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर परीक्षा, यहां देखें पूरी जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पद के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा की गई है. इस परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में किया जाएगा. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी साझा की है. दी गई जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा 13 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.

होगी नेगेटिव मार्किंग

अभ्यर्थियों को ध्यान रहे कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. इसके तहत अगर कोई उम्मीदवार गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई यानी कि 0.25 अंक काटे जाएंगे. हरियाणा ADO परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी भी आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी इसलिए ADO परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in/ पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

200 पदों पर होगी नियुक्ति

आपको बता दें कि इस परीक्षा से कुल 200 पदों पर नियुक्तियां होगी. यह नियुक्तियां एग्रीकल्चर एंड फॉर्मर वेलफेयर डेवलपमेंट में की जाएंगी. हरियाणा एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एक और महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना होगा.

इसके अनुसार, उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी. इनमें वोटरआईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जो भी उनके पास हो शामिल है. परीक्षार्थी ध्यान रखें कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पर अंदर जाने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी. यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित अन्य कोई जानकारी लेना चाहता है तो वह अधिकारिक अधिसूचना को देख सकता है जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!