Jio ने दिवाली पर किया बड़ा धमाका, 100 परसेंट वैल्यू बैक के साथ 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

टेक डेस्क | देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने अपने कस्टमर के लिए दिवाली ऑफर्स के रूप में एक बड़ा धमाका किया है. बता दे कि रिलायंस जियों ने फाइबर डबल फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर 2022 को लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत कंपनी 100% वैल्यू बैक और 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है. बता दें कि यह ऑफर दो प्लांस के लिए उपलब्ध है. यह ऑफर कस्टमर को 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक ही दिया जाएगा. वहीं, ग्राहकों को नए जियों फाइबर प्लांस बुक करने पर 6,500 रुपए तक के बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं.

Jio

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया नया ऑफर

इस ऑफर के तहत पहला प्लान 599 रूपये का है, जिसमें ग्राहकों को 6 महीने की वैलिडिटी दी जाती है. इसी प्रकार दूसरा प्लान 899 रूपये का है, जो 6 महीने का रिचार्ज प्लान है. कस्टमर जियों फाइबर कनेक्शन को बुक करवाते समय इन दोनों में से कोई भी एक प्लान ले सकता है. उन्हें इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट के अलावा दो एक्स्ट्रा फायदे भी मिलेंगे, उसमें 100% वैल्यू बैक और 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी शामिल है.

इन प्लान्स में मिलेंगे बेनिफिट

जियों फाइबर के 599 रूपये वाले प्लान में 30Mbps स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. साथ ही, इस प्लान में 14 से ज्यादा ओटीटी एप्स और 550 से ज्यादा ऑन डिमांड चैनल भी मिल रहे हैं. यदि कस्टमर 6 महीने के लिए टोटल 4,241 रूपये देते हैं तो नए कस्टमर को कंपनी 4,500 रुपए के वाउचर दे रही है.

899 रूपये वाले जियों फाइबर प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. इस प्लान में भी ग्राहकों को 14 से ज्यादा ओटीटी एप्स और 550 से ज्यादा ऑन डिमांड चैनल मिल रहे हैं. कस्टमर को प्लान के लिए टोटल 6,365 रूपये देने होंगे. नए कस्टमर को कंपनी ऑफर के तहत 6,500 रुपए के वाउचर दे रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!