सूर्य देवता ने दिखाने शुरू किए तेवर, साढ़े 4 डिग्री तक बढा तापमान; ऐसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

सिरसा | हरियाणा में पिछले कई दिनों से मौसम में राहत जरूर देखने को मिली थी, लेकिन शनिवार को कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बता दें, बीते दिन हरियाणा के 19 जिलों में तापमान 40 डिग्री को भी पार कर गया था. सिरसा जिले में 4.8 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ दिन का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री तक पहुंच गया था, जोकि इस सीजन का सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग द्वारा हीट वेव की पुष्टि नहीं की गई, लेकिन कई इलाकों में गर्म हवाएं भी चली.

garmi 1

अगले 3 से 4 दिन बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 से 4 दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा, कई जगह लू भी चल सकती है. वहीं, 8 मई के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों में बारिश होगी, जिससे हरियाणा में भी बादल देखने को मिल सकते हैं. कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के भी आसार बताए गए हैं, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी. उसके बाद, फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

इस कारण बढ़ा तापमान

मौसम विशेषज्ञ ने जानकारी दी कि हवाओं की दिशा में बदलाव आने के कारण राजस्थान की गर्म हवाएं अब हरियाणा में आना शुरू हो गई है, जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तापमान अभी और भी बढ़ने की संभावना है. हरियाणा में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा देखने को मिला है.

ऐसा रहा हरियाणा के जिलों में तापमान

शनिवार को अंबाला में 40.5 डिग्री, हिसार में 42 डिग्री, रोहतक में 40.5, झज्जर में 41.3, महेंद्रगढ़ में 43.2 डिग्री, सोनीपत में 42.3 डिग्री, यमुनानगर में 40.7, कुरुक्षेत्र में 41.6, मेवात में 43.4 डिग्री, करनाल में 38 डिग्री, पंचकूला में 39.6 और भिवानी में 37.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा चरखी दादरी में 25.7, पानीपत में 25.5, रोहतक में 24.9, करनाल में 21.1, भिवानी में 24.6, यमुनानगर में 22.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

मौसम विभाग द्वारा हरियाणा में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. हालांकि, विभाग द्वारा महीने की शुरुआत में ही बता दिया गया था कि मई में 4 से 5 दिन लू चल सकती है. सिरसा जिला लू की स्थिति के काफी करीब बताया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!